साउथ फिल्मों के अभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थीं और उनके दो बच्चें थें.
1. धनुष के पिता कस्तूरी राजा एक डायरेक्टर हैं, इसके बावजूद धनुष ने कभी अभिनय में रूचि नहीं दिखाई. यहां तक की बचपन में जब कभी उनके घर कोई स्टार मिलने आता था तो वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लेते थें.
2. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनना चाहते थें. हालांकि, 16 साल की उम्र में उन्होंने करियर की शुरुआत कर दी थीं.
3. पिता का मन रखने के लिए धनुष ने फिल्मों में आने का फैसला किया. फिल्म 'कदाल कोंदेन' से उनका ऐक्टिंग करियर जोर पकड़ने लगा और उन्हें साउथ फिल्मों के फेमस ऐक्टर के तौर पर देखा जाने लगा.
4. शुरूआती दौर में धनुष को काफी संघर्ष करना पड़ा था. अपने लुक को लेकर उन्हें लोगों की काफी बातें सुननी पड़ी थीं. धनुष में आत्मविश्वास की कोई कमी थीं और इसी के दम पर आज वो एक सफल अभिनेता हैं.
5. बॉलीवुड में धनुष की पहली फिल्म सोनम कपूर के साथ 'रांझणा' थीं. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थीं. फिल्म में धनुष के बनारस के दक्षिण भारतीय किरदार को खूब दर्शाया गया.
6. उनकी अगली फिल्म मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शमिताभ' थीं. हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
7. धनुष की स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थीं. 10वीं के बाद उन्हें प्यार हो गया और वो पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाए.
8. अभिनय के अलावा धनुष को सिंगिंग और राइटिंग का भी शौक हैं. उनका गाया हुआ गाना 'वाय दिस कोलावरी डी' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
9. इस गाने को उन्होंने 6 मिनट में लिखा था.
10. धनुष भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने बेटे का नाम शिव रखा हैं.