By  
on  

शाहरुख खान की वेब सीरीज ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी करेंगे लीड रोल

इन दिनों कई निर्माता-निर्देशक वेब सीरीज बना रहे हैं. इसी कड़ी में अब शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है. शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज बनाई जा रही है.इस सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी के नॉवल ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर बेस्ड है. इस सीरीज में
इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे. वे कबीर आनंद नाम के किरदार में होंगे.इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.

https://twitter.com/emraanhashmi/status/1022730977905389568

नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट में लिखा गया था, ‘भगवान ने आपको एक चेहरा दिया है और आप दूसरा बनाते हैं. ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी कबीर आनंद हैं.’ ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ भारतीय उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि पर बनी है.

इस वेबसीरीज के अलावा इमरान हाशमी चीट इंडिया नाम की एक फिल्म भी कर रहे हैं जिसका प्रोडक्शन भी वह खुद ही कर रहे हैं.इसके आगे साल 25 जनवरी,2018 को रिलीज़ होने की सम्भावना है.इमरान के फिल्मी करियर की बात करें तो ‘जन्नत’ ‘गैंगस्टर’ और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी हिट फिल्में देनेवाले इमरान हाशमी बाकी एक्टर्स के मुकाबले फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक सीरियल किसर के रूप में बनी.

इमरान की डेब्यू फिल्म फुटपाथ थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद इसी साल इमरान की दूसरी फिल्म मर्डर रिलीज हुई. फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया था. स्टारडस्ट अवॉर्ड में अभिनेता को बेस्ट न्यू कमर अवॉर्ड मिला था.इसके बाद इमरान ने ‘जहर’ ‘गैंगस्टर’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अक्सर’, ‘कलयुग’, जैसी तमाम शानदार फिल्में की.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive