अपने अतरंगी अंदाज पर बोले रणवीर सिंह-'मेरे अंदर एक आग है'

By  
on  

चमकीले रंग, पोस्टर प्रिंटेड सूट्स, लम्बी स्कर्ट्स, कभी बाल्ड लुक तो कभी लम्बे बाल, कभी टैंक टॉप्स तो कभी अजीबोगरीब सनग्लासेस, बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर माने जाने वाले रणवीर सिंह आपकी एक्टिंग के लिए दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म के बाद उनके खाते में कई बड़ी फिल्में आ गिरीं जिनकी शूटिंग में इन दिनों रणवीर जी जान से लगे हुए हैं.

Image result for ranveer singh quirky

इन दिनों जबरदस्त सक्सेस बटोर रहे रणवीर के हिस्से में भले ही कई फिल्में हों लेकिन उनकी लाइफ में भी कई अप और डाउन्स हैं जो कि उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में शेयर किए.रणवीर ने कहा, मैं पद्मावत के बाद फिजिकली और इमोशनली बेहद टूट गया था इसलिए मुझे खुद को रिचार्ज करने की जरुरत थी.ऐसे में गली ब्वॉय मेरे लिए वरदान साबित हुई.इसने मुझे खुद से बचा लिया.जिस मिनट मैंने पद्मावत का अंतिम शॉट दिया मुझे अंदर से कुछ झंझोर रहा था.इसके दूसरे दिन मैंने गई ब्वॉय की शूटिंग शुरू कर दी.मैं डायरेक्टर जोया के साथ स्क्रिप्ट पढता था, रैप करता था,यह फिल्म मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले रैपर ब्वायज पर आधारित है.ऐसे में रैप करने में बहुत मजा आता था.

फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ होगी.इसकी डायरेक्टर जोया अख्तर हैं.इसके बाद वह रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंबा में व्यस्त हो जाएंगे.इस फिल्म में उनकी हीरोइन सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान होंगी जो कि इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.अपने अतरंगी अंदाज पर रणवीर सिंह ने कहा-मैं ऐसा ही हूं,मुझे लोगों का मनोरंजन करना पसंद है.मेरे अंदर हमेशा एक एनर्जी बरक़रार रहती है, मुझे हमेशा लगता है मेरे अंदर आग है,मैं जितना ज्यादा काम में डूबता हूं,उतना ज्यादा मुझे सब कुछ जानने की ललक बढती जाती है.

 

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_n4ni1bcld8q1gnvdnfh3t9j2n7, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: