
चमकीले रंग, पोस्टर प्रिंटेड सूट्स, लम्बी स्कर्ट्स, कभी बाल्ड लुक तो कभी लम्बे बाल, कभी टैंक टॉप्स तो कभी अजीबोगरीब सनग्लासेस, बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर माने जाने वाले रणवीर सिंह आपकी एक्टिंग के लिए दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म के बाद उनके खाते में कई बड़ी फिल्में आ गिरीं जिनकी शूटिंग में इन दिनों रणवीर जी जान से लगे हुए हैं.
फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ होगी.इसकी डायरेक्टर जोया अख्तर हैं.इसके बाद वह रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंबा में व्यस्त हो जाएंगे.इस फिल्म में उनकी हीरोइन सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान होंगी जो कि इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.अपने अतरंगी अंदाज पर रणवीर सिंह ने कहा-मैं ऐसा ही हूं,मुझे लोगों का मनोरंजन करना पसंद है.मेरे अंदर हमेशा एक एनर्जी बरक़रार रहती है, मुझे हमेशा लगता है मेरे अंदर आग है,मैं जितना ज्यादा काम में डूबता हूं,उतना ज्यादा मुझे सब कुछ जानने की ललक बढती जाती है.