फिल्मों के निर्माता भूषण कुमार की फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज होने वाली है. फिल्मों के रिक्रिएशन पर भूषण कुमार ने पीपिंग मून ने खास बात की.
भूषण ने गानों के रिक्रिएशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'कई बार हम पुराने गानों को रीक्रिएट करते हैं लेकिन इसके बाद होता क्या हैं कि गाने की रिलीज के बाद लोगों का प्यार नहीं मिल पाता हैं.'
हमारे ऐसा करने से कई पुराने सिंगर्स नाराज हैं लेकिन मैं क्या करूं? मैं पब्लिक के लिए काम कर रहा हूं. वो जो मांगे, मुझे वही देना होगा. अब मैं हाथ जोड़कर माफी मांग लेता हूं और इससे ज्यादा क्या कहूं? हाल ही में सत्यमेव जयते फिल्म का दिलबर सॉन्ग चार्ट पर इतना ऊपर चल रहा है कि हम तो देखते ही रह गए, यू ट्यूब पर देखिए, पहले 50, फिर 100, फिर 150 मिलियन दर्शक हो गए हैं, कई लोग हैं जिन्हें इस तरह का गाना सुनना पसंद है, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में हमने एक पुराने गाने 'दिल चोरी साडा हो गया' को रीक्रिएट किया था, ये काम हनी सिंह से करवाया. यकीन मानिए कि उत्तर भारत को छोड़ दें तो ये गाना किसी ने सुना ही नहीं था, इस गाने की वजह से नए श्रोता जुड़ गए,
सोनू निगम या उदित नारायण की डिमांड के बारे में भूषण ने कहा - 'मैं अपने लिए गाने नहीं बनाता हूं, अगर मार्केट में इनकी डिमांड ही नहीं है तो मैं क्या करूं? आज के समय में लोग 5 साल पुराने गायक-गायिका जैसे सोनू, उदित और अलका याग्निक के गाने पसंद तो करते हैं लेकिन वे हिट नहीं होते हैं, अब 'दिलबर' में हम अल्का जी की आवाज को भी इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन जो रिस्पॉन्स हमें नेहा कक्कड़ या हमारी नई सिंगर ध्वनि भानुशाली की आवाज में मिला, वो शायद अल्का जी की आवाज में नहीं मिलता, आज की पीढ़ी को नई आवाज चाहिए, जो हमें देनी होगी. वैसे भी आजकल अल्बम नहीं, सिंगल्स का जमाना है, लोग एक गाना सुनते हैं और वही पसंदीदा बन जाता है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भूषण ने कहा- 'जल्द ही 'रेडी 2' सलमान के साथ लेकर आएंगे. बस एक बार बैठकर ढंग से बातें हो जाए, तो बात बन जाएगी, फिर फिल्मिस्तान में हमारी नई फिल्म 'भारत' की भी शूट शुरू हो गई है, 'फन्ने खान' का प्रमोशन तो कर ही रहे हैं, और जल्द ही दिसंबर में पिताजी गुलशन कुमार की बायोपिक के हीरो की घोषणा भी करेंगे.