अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव और दिव्या दत्ता स्टारर फन्ने खां फिल्म की कहानी एक पिता और उसकी बेटी की है. जिसमे अनिल कपूर के सपने बहुत ऊंचे होते हैं और वो उन्हें पूरा करना चाहते हैं. वो म्यूजिशियन हैं और संगीत जगत के महान गायकों के फैन हैं. यह फिल्म एक बाप द्वारा बेटी को रॉकस्टॉर बनाने की कहानी है. यह पूरी तरह एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमे ऐश्वर्या राय एक रॉकस्टार बनी हैं. वहीं फिलहाल अनिल कपूर के फन्ने खां के किरदार के बारे में खुलासा करता हुआ वीडियो रिलीज किया गया है.
वीडियो के शुरुआत में आप देखेंगे अनिल कपूर को फन्ने खां के सेट पर अपने किरादर में डूबे हुए. जिसके बाद फिल्म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा को फिल्म में अनिल कपूर के किरदार के बारे में बात करते हुए देखेंगे. राकेश कहते हैं कि उन्हें किसी ऐसे एक्टर की तलाश थी जो ऐसे पिता के किरादर में फिट बैठ सके जो जिसका सपना था सिंगर बनने का एक दिन लेकिन उसका सपना कभी पूरा नहीं हुआ. तो वह अपनी बेटी के जरिए अपना सपना पूरा होते हुए देखना चाहता है. तब हमें अनिल कपूर मिले इस रोल के लिए.
राजकुमार राव: अनिल जी की एनर्जी कमाल की है
यह पूरा वीडियो अनिल कपूर के किरदार फन्ने खां पर है. जिसके बारे में बीच बीच में दिखाया जा रहा है और फिर सभी उनके बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
हालही की बात करें तो एक इंटरव्यू में एक्टर राजकुमार राव ने अनिल कपूर के साथ अपने अनुभव के बारे में कहा है, "अनिल जी जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ काम करना बेहद कमाल था. ऐसे बड़े अभिनेता के साथ काम करने से आप बहुत कुछ सीखते हैं. अनिल जी की एनर्जी कमाल की है. उनके साथ मेरा कमाल का रिश्ता बन गया है जो की बहुत आगे तक जाएगा. वो मुझे बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं. हम एक दूसरे से पर्सनल प्रोफेशनल बातें शेयर करते हैं. उनका काम के प्रति कमिटमेंट देख मैं चाहता हूं कि जब मैं उनकी उम्र में आऊं तो मेरा काम के प्रति श्रद्धा ऐसी ही बनी रही.”
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में दिखाई जाएगी राजकुमार राव और...
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की जोड़ी 19 साल बाद पर्दे पर नजर आएगी. इससे पहले दोनों 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में नजर आए थे, वहीं 1999 में आई फिल्म ताल में भी दोनों साथ थे.