बॉलीवुड में 'ट्रेजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी का आज जन्मदिन है. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था. उनके 85वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.
मीना कुमारी का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता अली बक्श पारसी रंगमंच से ताल्लुक रखते थे वहीं उनकी मां प्रभावती देवी (बाद में इकबाल बानो) मशहूर नृत्यांगना और अदाकारा थी. मीना कुमारी ने पहली बार 1939 में फिल्म निर्देशक विजय भट्ट की फिल्म 'लैदरफेस' में बेबी महजबीं के रोल में नजर आईं.
उसके बाद 1940 की फिल्म "एक ही भूल" में विजय भट्ट ने इनका नाम बेबी महजबीं से बदल कर बेबी मीना कर दिया. 1946 में आई फिल्म बच्चों का खेल से बेबी मीना 13 साल की उम्र में मीना कुमारी बन गईं और फिर फिल्मी दुनिया में उनका ये ही नाम मशहूर हो गया। 1951 में फिल्म तमाशा के सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात उस ज़माने के जाने-माने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से हुई और ये मुलाकातें प्यार में बदल गईं. 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा ने मीना कुमारी के फिल्मी सफर को नई उड़ान दी. फिल्म 100 हफ्तों तक परदे पर रही और 1954 में उन्हें इसके लिए पहले
फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मीना कुमारी को मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही में अपने प्रति प्यार की भावना नजर आई. उन्होंने कमाल से ही निकाह कर लिया. लेकिन उन्हें कमाल की दूसरी पत्नी का दर्जा मिला. लेकिन इसके बावजूद कमाल के साथ उन्होंने 10 साल बिताए. मगर धीरे-धीरे मीना कुमारी और कमाल के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फिर 1964 में मीना कुमारी कमाल से अलग हो गईं. बताते हैं कि धर्मेंद्र की वजह से कमाल और मीना कुमारी के रिश्तों में खटास आई.
31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने सेंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली.