By  
on  

3 अगस्त को ही रिलीज होगी अन‍िल कपूर की 'फन्ने खां', SC में याचिका खारिज

फिल्म 'फन्ने खां' की रिलीज डेट पर मंडरा रहे संकट के बादल हट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वासु भगनानी की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के आदेशानुसार, मूवी तय शेड्यूल यानि 3 अगस्त को ही रिलीज होगी.

दरअसल वासु भगनानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोकने लगाने की मांग की थी. जिसकी आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने मूवी को तय शेड्यूल यानी 3 अगस्‍त को ही र‍िलीज करने का आदेश दिया.

क्यों रोक चाहते हैं वासु भगनानी
फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी का आरोप है कि, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘फन्ने खां’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पहले उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्मस लिमिटेड को दिए गए थे. इसके साथ ही फिल्म से ये करार हुआ था क‍ि उन्हें मेकर्स को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट भी देंगे. अब एग्रीमेंट से मुकर गए हैं. जो ट्रेलर्स और पोस्टर्स आए हैं. कहीं भी उनका ज़िक्र नहीं है. क्रिअर्ज एटरटेनेंट के साथ उनकी 10 करोड़ की डील हुई थी. भगनानी ने 8.50 करोड़ जमा करा दिए थे. बाकी का अमाउंट फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले देने की बात हुई थी.

वासु ने अदालत में आरोप लगाया है कि उनके पास ‘फन्ने खां’ के देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन और theatrical राइट्स थे. जिसके लिए उनकी कंपनी पूजा फिल्म्स और प्रेरणा अरोड़ा की कमपनी के बीच दिसंबर 2017 में MoU साइन हुआ था. फिर भी क्रिअर्ज ने MoU का पालन नहीं किया. उनके मुताबिक मुंबई में पहले से ही इस मामले कोलेकर दो याचिका लंबित हैं.

‘मुल्क’ के बाद कानूनी पचड़े में फंसी ‘फन्ने खां

आपको बता दें कि ‘फन्ने खान’ एक म्यूजि‍कल कॉमिडी फिल्म है. यह कहानी 17 साल की एक ऐसी लड़की (ऐश्वर्या राय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर सिंगिंग कॉन्टेस्ट में हिस्सा तो लेती है, लेकिन कभी जीत नहीं पाती है. ऐसे में अपनी बेटी को सफल बनाने के लिए आतुर उसके पिता (अनिल कपूर) अपने देश की एक टॉप सिंगर को किडनैप कर लेते हैं, जिसके कारण उस सिंगर के लेटेस्ट म्यूजिक सिंगल की सेल बहुत बढ़ जाती है और यह देखकर उसका मैनेजर बेहद खुश हो जाता है. वह लड़की के पिता के साथ डील करता है कि अगर वह उस सिंगर को अपने पास छुपाकर रखेगा, तो वह उसकी बेटी को स्टार बना देगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive