By  
on  

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस कामयाबी से 'धड़क' मेकर्स की खुशी सातवें आसमान पर हैं. करण जौहर ने ट्वीट कर फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की जानकारी साझा की.

करण ने कहा, "धड़क ने दुनि‍याभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई. न्यूकमर्स के साथ बनाई गई फिल्म के लिए इस तर‍ह की कामयाबी कोई आम बात नहीं. तुम पर गर्व है जाह्नवी और ईशान."

https://twitter.com/karanjohar/status/1024539809346453504

बता दें कि पिछले महीने 20 जुलाई को रिलीज हुई धड़क ने ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रिलीज के पहले वीकेंड में धड़क 33.76 करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज करवाने में कामयाब रही. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते तक देशभर में 63.39 करोड़ रुपये और दुनियाभर में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिस रफ्तार से 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, उससे अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म अपना बजट पहले हफ्ते में ही निकाल लेगी.

‘धड़क’ मजबूत सामाजिक संदेश देगी : जाह्न्वी

शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर फिल्म बनाई है. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें टिकी थीं. फिल्म के कलेक्शन से अनुमान लगाया जा सकता है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई.

‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने कही ये बात

धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive