लेखक से फिल्म मेकर बने निर्माता और निर्देशक आदित्य कृपलानी ने साल 2015 में आई बुक 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' की कहानी पर फिल्म बनाई है उसी नाम के साथ. इस फिल्म में विभावरी देशपांडे, चित्रांगदा चक्रवर्ती, सुचित्रा पिल्लई, उपेंद्र लिमाये और सहर्ष कुमार शुक्ला मुंबई की सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आने वाली हैं. हालांकि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, लेकिन 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग जाइंट नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगी.
इसके अलाव आपको बता दें कि निर्माता और निर्देशक आदित्य कृपलानी की 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' कई पुरस्कार अपने नाम करने के बाद भारत में रिलीज होने से पहले अमेरिका और सिंगापुर में रिलीज रिलीज होने जा रही है. इसे लंदन, बर्मिघम, लीसेस्टर, डर्बी और मैनचेस्टर में थिएटर में सितंबर में रिलीज किया जाएगा. इसके साथ फिल्म को सिंगापुर कार्निवाल सिनेमा में भी दिखाया जाएगा.
Exclusive: इमरान हाशमी स्टारर नेटफ्लिक्स शो को डायरेक्ट करेगी यह जोड़ी
यहां देखिए ट्रेलर:
बात करें फिल्म की कहनीं की तो साल 2015 में आई बुक 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' की कहानी पर आधारित है. जिसमे आप कहानी लक्ष्मी माल्वनकर से शुरु होते हुए देखेंगे, जो 20 सालों से इस धंधे में है. इस धंधे में औरतों को लेकर आना उसका ही काम है. बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. जो की अब तक बहुत सुर्खियां बटोर चुके हैं.
कान्स फिल्म महोत्सव से अलग हुआ नेटफ्लिक्स
इस फिल्म से जुड़ी एक और खास बता दें कि फिल्म ने 'बर्लिन स्वतंत्र फिल्मोत्सव' में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, 'यूके एशियन फिल्मोत्सव 2018' में लैंगिक समानता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने के अलावा इसे 'न्यूजर्सी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव' में भी सम्मानित किया जा चुका है.