स्क्रीनप्ले और गीतकार जलीस शेरवानी का आज मुंबई में निधन हो गया. जलीस का पार्थिव शरीर ओशिवारा स्थित उनके घर पाटलिपुत्र लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जलीस पिछले दो साल से काफी बीमार थे और डायबिटीज के मरीज भी थे. सूत्र बताते हैं कि शुगर लेवल हाई होने से उनका निधन हो गया.
बता दें, जलीस का मूल घर उत्तर प्रदेश के कासगंज में हैं. 2008 से 2016 तक वो राइटर्सएसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
इसके अलावा 1990 से लेकर 1993 तक वो फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव था.
दिलचस्प बात यह हैं कि जलीस ने सलमान की ज्यादातर फिल्मों के लिए गाने लिखे थें. आखिरीबार उन्होंने सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा हैं' के लिए गाने लिखें. इससे पहले वो सलमान की फिल्म 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', 'वांटेड' और 'हैलो ब्रदर' के भी गाने लिख चुके हैं. जलीस ने सलमान खान की फिल्म बागी के भी संवाद लिखे थें.