By  
on  

करण जौहर ने दी ‘गुड न्यूज’, करीना-अक्षय की बनेगी जोड़ी

करण जौहर ने एक बड़ी खबर दी है. जी हां करण जौहर की तरफ से 'गुड न्‍यूज' आई है. करीना और अक्षय एक बार फिर स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

धर्मा प्रोड्क्‍शन के ट्विटर हैंडल से एक ट्ववीट क‍ियाा गया है. ज‍िसमें ये बताया गया है क‍ि इस फ‍िल्‍म में कौन से स्‍टार होंगे.

https://twitter.com/DharmaMovies/status/1024890376962928640

ट्ववीट में ल‍िखा गया है, ' अक्षय कुमार,करीना कपूर, द‍िलजीत दोसांझ, क‍ियारा अाडवाण्‍ाी फ‍िल्‍म 'गुड न्‍यूज' में एकसाथ नजर आएंगे. इस फ‍िल्‍म को राज मेहता डायरेक्‍ट करेंगे. यह फ‍िल्‍म  19 जुलाई 2019 में आएगी.'

आपको बता दें क‍ि फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में हाल ही में अक्षय ने राजीव मसंद से बात की और अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी चर्चा की.इस इंटरव्यू में हाउसफुल 4 के अलावा अक्षय ने एक और फिल्म गुड न्यूज पर भी बात की.

अक्षय ने बताया, मैं एक फिल्म कर रहा हूं जिसका नाम 'गुड न्यूज' है, यह बिलकुल डिफरेंट कहानी है. गुड न्यूज रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है और यह बहुत ही फनी है कि इसमें आगे कहानी में क्या होता है.

अक्षय की जोड़ी इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ बनाई जाएगी. ‘वीरे दी वेडिंग’ के रिलीज होते ही करीना कपूर खान के खाते में एक और फिल्म आ गई हैं. धर्मा प्रोडक्शन की द्वारा निर्मित फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर अाएंगी. फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे.

करीना और अक्षय फिर से साथ में काम करने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की कहानी दो कपल्स पर आधारित है. मेकर्स करीना के अपोजिट किसी सीनियर एक्टर को कास्ट करना चाहते थे और इस किरदार के लिए अक्षय उनकी पहली पसंद थे.

‘हाउसफुल 4’ फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद नवंबर महीने से अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज के बाद करीना कुछ समय का ब्रेक लेना चाहती हैं, जिससे वो बेटे तैमूर के साथ कुछ समय बिता सके. करीना कपूर की वीरे दी वेडिंग सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की और 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई कर ली थी. पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद करीना की यह पहली फिल्म हैं. फिल्म में सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर लीड रोल में थीं. वेब सीरीज एक्टर सुमित व्यास भी इस फिल्म में थे, जो करीना के मंगेतर का किरदार निभाते दिखे.

Recommended