अजय देवगन की फिल्म तानाजी को टी सीरिज प्रोड्यूस करने वाले हैं. जी हां, इतिहास से जुड़ी इस कहानी के लिए भूषण कुमार ने अजय देवगन से हाथ मिलाया है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं ओम राउत. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 25 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. जबकि फिल्म 2019 के अंत तक रिलीज हो सकती है.
जानें कौन थे तानाजी
इतिहास के जानकारों के मुताबिक मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे शिवाजी के सेनापति और काफी अच्छे मित्र थे. युद्ध कौशल और वीरता के लिए मशहूर तानाजी को शिवाजी सिंह के नाम से बुलाते थे. महाराजा शिवजी के प्रति वो इतने समर्पित थे कि वो अपने बेटे की शादी छोड़कर कोंडाणा किले की लड़ाई में शिवजी के लिए कूद पड़े थे. महाराष्ट्र के इतिहास में दर्ज घटनाओं के अनुसार तानाजी सिंहगढ़ के युद्ध में मुगल को हारने के लिए प्रसिद्ध थे. 1970 में हुई इसी लड़ाई में उन्होंने वीरगति मिल गई और हमेशा के लिए वो इतिहास के पन्नों में समां गए.
भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले आचार्य चाणक्य ने विदेशी शासक सिकंदर के आक्रमण से भारत की रक्षा की थी. चाणक्य ही थे जिन्होंने एक सामान्य बालक चंद्रगुप्त को भारत का सम्राट बनाया था. चाणक्य के काल में पाटलीपुत्र मगध की राजधानी था. इस महान व्यक्तित्व के जीवन की गाथा अब पर्दे पर नजर आएगी. इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट करने वाले हैं. यह फिल्म प्राचीन भारतीय इतिहास से महान राजनीतिक विचारक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और शाही सलाहकार चाणक्य की शिक्षाओं पर आधारित होंगी.
अजय देवगन ने किया अगली फिल्म का ऐलान, इस खास किरदार में आएंगे नजर
बीते दिनों ये खबर आ रही थी कि रणबीर कपूर, अजय देवगन के साथ लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म को लकी अली डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि पहले यह फिल्म इसी साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसकी शूटिंग अप्रैल 2019 से पहले शुरू नहीं हो पाएगी.