निर्देशक जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' का ट्रेलर जारी हो गया हैं. ट्रेलर की शुरुआत में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवारलाल नेहरू जी दिखाई देते हैं, जो ऑल इंडिया रेडियो पर देशवासियो को बताते हैं कि हमारी सिमा पर जबरदस्त हमले चीनी फौजियों ने किए हैं.'
ट्रेलर में जे पी दत्ता की 'पलटन' को देख आपको 'बॉर्डर' की यद् आ जाएगी. 'बॉर्डर' जैसी देशभक्ति फिल्म का निर्देशन भी जे पी दत्ता ने ही किया था. यह फिल्म 1967 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर आधारित है. 1962 के युद्ध में हुई हार का बदला भारतीय सेना 1967 में लेती हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, हर्षवर्धन रहाणे, सोनू सूद, और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन कलाकार एक साथ दिखाई देंगे.
फिल्म ‘पलटन’ भारत, चीन युद्ध के शहीदों को समर्पित : जे.पी.दत्ता
तीन मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर में 1967 में हुई जंग की छोटी सी झलक दिखाई गई हैं. 1962 में हुई हार का बदला, जिसमें 1383 लोग मारे गए, 1047 लोग घायल और 1696 लोग लापता हो गए थे. इस हार का बदला भारत चीन से 1967 में लेती है. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर सभी एक्टर्स की पहली झलक दिखाई गई थी, जिसमें ये सभी एक्टर्स भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे थे. सभी एक्टर्स ने आर्मी की ट्रेनिंग ली हैं और खूब पसीना बहाया हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=4qspiginsaU