By  
on  

कैंसर सर्वाइवर बच्चों से मिलकर शाहरुख खान ने दी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के कारण सब से शानदार एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. लेकिन एक बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें लोगों की मदद और उनकी ख्वाहिशे पूरी करने के अलावा उनका ढाढ़स बढ़ाना भी अच्छा लगता है. ऐसा ही कुछ करते शाहरुख हाल ही ने नजर आये. दरअसल, उन्होंने बचपन में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चों से इस बुधवार के दिन मुलाकात की.

शाहरुख खान से मिलने वाले यह बच्चे आम नहीं बल्कि खास है. बता दें कि शाहरुख़ के घर पर उनसे मिलने वाले यह बच्चे कम उम्र में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार बन चुके हैं, लेकिन ऐसे में भी यह सभी माॅस्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने वाले हैं.

शाहरुख खान ने लाडली बेटी सुहाना के बारे में जानिए क्या कहा

वहीं इन सभी बच्चों को शाहरुख़ खान ने उनके आने वाले चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देने के लिए खुद अपने घर पर बुलाया था. शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन इन बच्चों को टूर्नामेंट के लिए जर्सी और किट भी मुहैया करा रहा है.

आपको बता दें कि शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता की याद में की थी, जो कि कैंसर से पीड़ित रहे थे. शाहरुख ने एक बयान में कहा था, "मैंने आज जिन बच्चों से मुलाकात की उनमें से हर एक अपने जीवन में चैंपियन हैं. आगे उन्होंने कहा, "इन बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं इन सभी को रूस में खेलों के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन में भी हर चीज़ के लिए शुभकामना देता हूं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा, वे प्रेरणा के स्रोत हैं और असली मायने में खेल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं."

प्रियंका और निक की शादी के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया यह जवाब

हर साल 9 से 10 बच्चों को इस चैंपियनशिप में भेजा जाता है. इनके साथ एक अभिभावक भी होता है. साथ ही बच्चों के साथ डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं. यह पांच दिन का इवेंट गुरुवार से शुरू होगा. बता दें कि टाटा मेमोरियल अस्पताल में इम्पैक्ट फाउंडेशन भी इन बच्चों का समर्थन करने की पहल का हिस्सा है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive