3 अगस्त को इरफान खान की फिल्म 'कारवां' सिनेमाघरों में दस्तक देगी लेकिन दुर्भाग्यवश इस खास मौके पर इरफान भारत में नहीं हैं. 'कारवां' की रिलीज के साथ कोई बड़े बजट की फिल्म तो नहीं रिलीज हो रही हैं , जिसका फायदा इरफान सहित पूरी टीम को हो सकता हैं लेकिन कॉम्पिटिशन अभी खत्म नहीं हुआ हैं. 'कारवां' साथ अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खान' और ऋषि कपूर, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'मुल्क' रिलीज हो रही हैं.
कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने लम्बे समय बाद शेयर की अपनी पहली तस्वीर
हाल ही दिए एक इंटरव्यू में इरफ़ान ने कहा कि 'चार बार कीमोथैरेपी हो चुकी है. दो बार और कीमो होने के बाद एक बार फिर कैंसर स्कैन किया जाएगा. इसके बाद मालूम चलेगा कि क्या होता है. मेरे दिमाग में बार-बार आता है कि मैं एक चिप गर्दन में टांग लूं और कहूं, मुझे ये बीमारी है और मैं एक साल या दो साल में मरने वाला हूं. या फिर मुझे लगता है कि मैं ये बातचीत ही बंद कर दूं और उस तरह जिंदगी जिऊं जैसे वो मेरे सामने आती है. मैं ये मानता हूं कि मैं एक अंधियारी दुनिया में घूम रहा था, मैं देख ही नहीं पाया कि जिंदगी ने मुझे क्या-क्या दिया है.
इस फिल्म से होगी इरफान खान की वापसी, निभाएंगे शहीद का किरदार
इलाज के लिए लंदन जाने से पहले 'कारवां' इरफान की आखिरी फिल्म थी. प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और प्रीति राठी गुप्ता, डायलॉग राइटर हुसैन दलाल और निर्देशक आकर्ष ने लंदन में इरफान के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. ये जरूर कह सकते हैं कि फिल्म में उनके को-स्टार अभिनेता दुलकर सलमान और यू ट्यूब सेंसेशन मिथिला पलकर ने प्रमोशन के दौरान उनकी गैरमौजूदगी जरूर महसूस की होगी. प्रमोशन के दौरान डालकर ने कहा कि अगर इरफान सर यहां होते तो फिल्म कुछ और ही बात होती.