By  
on  

'फन्ने खां' बनने के लिए अनिल कपूर ने चोर बाजार से खरीदी शर्ट, पढ़ें इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बहुचर्चित फिल्म 'फन्ने खां' कल रिलीज होने वाली है. Peepingmoon.com से  बातचीत में अनिल ने अपनी लाइफ और फिल्म से जुड़े कुछ सबसे इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर किए हैं. बकौल अनिल, फिल्म में उन्होंने जितनी भी शर्ट्स पहनी हैं वह सभी मुंबई के चोर बाज़ार से खरीदी गई थीं. फिल्म में अपने करैक्टर के बारे में बात करते हुए अनिल कहते हैं कि, 'अपने लुक्स को लेकर मैं करियर के शुरूआती दिनों (वो सात दिन) से ही बहुत अलर्ट रहता हूं. मेरी पर्सनालिटी डिफरेंट है जिसके चलते मुझे अपने लुक्स को समय-समय पर मॉडिफाई करना पड़ता है' अनिल आगे कहते हैं कि, ' हर एक्टर फिल्मों में अपने कैरेक्टर को अलग अंदाज़ से निभाता है और जहां तक मेरी बात है मैं वही करता हूँ जो मुझे सही लगता है'.
अनिल ने 1982 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'वो सात दिन' के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि,'मैने सड़क किनारे बैठे एक नाई से बाल कटवाए थे और वह स्टाइलिश कटिंग नहीं थी. मुझे आज भी याद है जब मां ने मेरी कटिंग देखते ही कहा था,'अच्छा भला हीरो लगता था अब एकदम करैक्टर लग रहा है'. अनिल आगे कहते हैं कि, 'फिल्म में अपने कैरेक्टर को रियल लुक देने के लिए मैने चोर बाज़ार से हारमोनियम और जैकेट खरीदी थी. फिल्म में मेरे करैक्टर को जब भूख लगती थी तब वह पेट से एक गीला कपड़ा बांध लेता था, मैं इस करैक्टर को इसलिए निभा पाया क्यूंकि मैने ना सिर्फ उसके जैसे कपडे पहने बल्कि उसे पूरी शिद्दत से फील भी किया था'.
ऐसे की कुछ और पुराने किस्से अनिल कपूर ने हमारे साथ शेयर किए जिनमें से एक 1984 का है. अनिल बताते हैं कि 1984 में फिल्म 'मशाल' की शूटिंग के दौरान अपने करैक्टर को रियल बनाने के लिए मैं कुर्ला से लेकर धारावी तक की स्लम्स में जाया करता था ताकि लोग वहां कैसी भाषा बोलते हैं वो सीख सकूं.  फिल्म में जो रुमाल मैने गले में डाला हुआ है साथ ही लाल टी-शर्ट जो पहनी है वह मेरे की कपडे थे. यही नहीं अनिल की मानें तो उनकी पॉपुलर मूवीज में से एक 'राम लखन' के गाने 'ए जी ओ जी'  में जो शर्ट उन्होंने पहनी हुई है वह उनकी ही थी.
यही नहीं, अनिल बताते हैं कि फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के दौरान उन्हें ज्यादा लोग जानते नहीं थे ऐसे में उनके लिए चोर बाज़ार जाकर शॉपिंग करना आसान होता था. अनिल आगे बोले, 'फिल्म के दौरान जो जैकेट मैने पहनी थी वो अभी भी मेरे पास है, वह कम्बल के कपडे का बना था'.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive