By  
on  

Exclusive: आनंद कुमार की 'सुपर 30' बनी 'सुपर फ्रॉड', क्या बदल जाएगी फिल्म की कहानी

बिहार के 'सुपर 30' कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आनंद कुमार पर बनने वाली फिल्म पूरी से लटकती दिखाई दे रही. सूत्र बताते हैं कि अब रितिक भी इस फिल्म को नहीं करना चाहते हैं लेकिन अब प्रोड्यूसर उनपर दबाव बना रहे हैं क्यूंकि फिल्म पर काफी पैसे लग चुके हैं और अब पीछे हटना बहुत मुश्किल है. अगर सूत्रों की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक विकास बहल स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा बदल दिया जाएगा. इसके लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन राइटरों को लगाया गया है. जो फिल्माए गए सीन के आस पास से ही कहानी में ट्विस्ट लाने की कोशिश करेंगे. इसके इलावा फिल्म का टाइटल भी बदलना तय माना जा रहा है.

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद कुमार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मुताबिक उनके बीच जो करार हुआ था उसे प्रोफेसर की तरफ से ब्रीच किया गया है. ऐसे में उन्हें इतनी बड़ी राशि देने की ज़रुरत नहीं है, जब फिल्म शुरू हुई तो लोगों के दिमाग में उन्हें लेकर कई तरह की धारणाएं थी लेकिब अब उन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं जो बेहद गंभीर हैं. फिल्म 'सुपर 30' ने इस पूरे कॉन्ट्रोवर्सी की सच्चाई जानने के लिए अपनी एक टीम को पटना भेजा था. उन्होंने भी जो फीडबैक दिया है उसके अनुसार भी आनंद कुमार की छवि बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में दो ही रास्ते हैं या तो इस फिल्म को तब तक के लिए डब्बे में डाल दिया जाए, जब तक प्रोफेसर इससे निकल नहीं जाते. या फिर सब बदलना ही सही रहेगा.

‘आनंद कुमार’ के लिए 10 करोड़ में बनेगा दूसरा बिहार

 

फिल्म से जुड़े लीगल सेल ने भी सारे कागजात को खंगाले हैं और उनकी रिपोर्ट भी पूरी तरह से प्रोफेसर आनंद के खिलाफ है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया है कि आनंद कुमार से जुड़े लोगों ने उन्हें अंधेरे में रखा है. टीम लगातार आनंद से बात करने की कोशिश करती रही. मगर वो सामने नहीं आए. उनके भाई ने भी हमें गुमराह किया है.

आधार में लटकी ऋतिक कि ‘सुपर 30’
प्रोफेसर आनंद पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप लगे हैं ये बेहद गंभीर आरोप हैं. कई बच्चे अब तक सामने आ चुके हैं जिन्होंने ये दावा किया है कि प्रोफेसर आनंद का ये दावा झूठा है कि वो बच्चों से पैसे नहीं लेते बल्कि फ्री में उन्हें शिक्षा देते हैं. आरोप के मुताबिक ये सब महज अफवाह है जो मीडिया में फैलाया गया है. 'सुपर 30' में पढ़ने वाला हर बच्चा अपनी फीस भरता है. ये सब इस तरीके से ऑपरेट होता है कि किसी को पता तक नहीं चलता और तो और प्रोफेसर आनंद का ये दावा भी अब तक गलत पाया गया है कि हर साल उनके यहां से 30 बच्चे निकलते हैं. कई बच्चे ऐसे भी सामने आए हैं जिन्होंने पढ़ाई कहीं और से की और दावा आनंद कुमार ने किया.

आनंद कुमार फिल्म में काम दिलाने का देते थे आश्वासन
कई बच्चों ने ये दावा किया है कि, आनंद कुमार क्लास में कहते थे कि सुपर-30 से जुड़े रहने पर फिल्म में भी काम करने का मौका मिलेगा. इस लिए सब अपना काम खामोशी से करें.

सुपर-30 के आनंद पर फर्जीवाड़े का आरोप, मुश्किल में पड़ सकती है ऋतिक कि फिल्म

 

पड़ताल में आनंद कुमार के कई दावे झूठे साबित हुए हैं
आनंद कुमार पर तब बड़ा सवाल खड़ा हुआ जब उनके खिलाफ पटना के एक थाने में ब्लैक मनी व्हाइट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी गई. पड़ताल की तो एक और बड़ा खेल सामने आया. 2015 में आईआईटी रिजल्ट आने के बाद आनंद ने 25 स्टूडेंट्स की लिस्ट सार्वजनिक की थी. जब इस लिस्ट में दिए गए नामों की पड़ताल की गई तो सामने आया सुपर फ्रॉड. पूरी दुनिया में गरीबों का मसीहा माने जाने वाले आनंद गरीबी के नाम पर धोखा दे रहे हैं. 'सुपर 30' का दावा गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग कराने का है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive