अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ अगले महीने यानी 15 अगस्त 2018 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में डेडिकेशन और टीम स्पिरिट का जज्बा जमकर दिखाया गगया है क्योंकि इसकी कहानी ही इस तरह की है.फिल्म इंडियन हॉकी टीम के पहले गोल्ड मैडल जीतने की कहानी है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की स्टारकास्ट ने हॉकी के बारे में काफी जाना और पढ़ा होगा.फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही काफी पसंद किए जा रहे हैं और अब इसका एक नया वीडियो भी सामने आया है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1025290347100946433
स्टारकास्ट के हॉकी ज्ञान को परखने के लिए ही गोल्ड बिन चैलेंज वीडियो जारी किया गया है.इस वीडियो में अक्षय और उनकी पूरी टीम के हॉकी स्किल्स परखने की मजेदार कोशिश की गई है..इससे पहले गोल्ड के 7 गानों का juke box रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म के 7 शानदार गाने हैं. जिन्हें सुनकर कोई भी झूम उठेगा. साथ ही गानों को सुनकर आप बंगला फ्लेवर का तड़का महसूस कर सकते हैं.
अक्षय की फिल्म गोल्ड की बात करें तो ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर के भारत का सर गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है.इस फिल्म के जरिए देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना देखने वाली टीम की यात्रा को दर्शकों के सामने ट्रेलर द्वारा पेश किया गया है. 1936 में शुरू हुई यात्रा को जीत मुकम्मल करने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लग गया था.
इस फिल्म के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.