By  
on  

'पलटन' छोड़ने वाले अभिषेक बच्चन ने ट्रेलर देख दिया ऐसा रिएक्शन

कुछ महीनों पहले अभिषेक बच्चन जेपी दत्ता की पलटन साइन करने को लेकर सुर्ख़ियों में थे लेकिन शूटिंग शुरू होने के आखिरी मोमेंट पर उन्होंने फिल्म छोड़कर सबको चौंका दिया था.इसके बाद जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था,अभिषेक बच्चन अब पलटन का हिस्सा नहीं हैं,इसके पीछे उनके क्या पर्सनल रीजन्स हैं ये वो ही बेहतर जानते होंगे.

https://twitter.com/juniorbachchan/status/1025333148740071425

यह हमारे लिए बहुत बड़ा शॉक है लेकिन हम ये भी मानते हैं कि जिस तरह की फिल्में हम बनाते हैं उसमें शायद खुद सोल्जर्स ही ये तय करते हैं कि उनको परदे पर कौन निभाएगा.हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.हम लद्दाख में शूटिंग शुरू कर रहे हैं और जल्द ही यह आपको बताएँगे कि अभिषेक की जगह इस फिल्म में कौन होगा.इसके बाद कई कयास लगने लगे कि आखिर अभिषेक ने यह फिल्म क्यों छोड़ी होगी.

AbhishekBachchan-JpDutta-Paltan_0

एक रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म में सोनू सूद को अभिषेक से ज्यादा तवज्जो दी जा रही थी,उनका स्क्रीन स्पेस अभिषेक से ज्यादा था.जब उन्होंने जेपी दत्ता से इस बारे में बात की तो उन्होंने यही कहा कि सोनू का स्क्रीन टाइम भले ही ज्यादा रहेगा लेकिन अभिषेक का रोल ज्यादा दमदार होगा लेकिन वह नही माने और लास्ट मोमेंट पर फिल्म छोड़ दी.बाद में अभिषेक की जगह इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे को कास्ट किया गया.

हालांकि हाल ही में जब अभिषेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा,दुर्भाग्यवश मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाया क्योंकि कुछ चीजें जम नहीं पाईं मगर जेपी बेस्ट हैं और मैं उन्हें बेस्ट ऑफ़ लक कहूंगा,मुझे यकीन है वो फैंटास्टिक मूवी बनायेंगे.

अब पलटन का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अभिषेक ने एक बार फिर जेपी दत्ता की तारीफ की है.ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, वह वापस आ गए, वही लेकर जिसमें वह बेस्ट हैं,हम सबको गौरवांवित करे के लिए! इससे पहले पलटन के ट्रेलर लॉन्च पर जब जेपी दत्ता से अभिषेक के फिल्म छोड़ने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था-मैं नहीं जानता कि क्या हुआ था, आप बच्चन परिवार से पूछिए. पलटन 7 सितंबर,2018 को रिलीज़ होगी. यह फिल्‍म 1967 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर आधारित है. 1962 के युद्ध में हुई हार का बदला भारतीय सेना 1967 में लेती हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्‍टर जैकी श्रॉफ, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, हर्षवर्धन रहाणे, सोनू सूद, और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन कलाकार एक साथ दिखाई देंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive