By  
on  

देशभक्‍ति नहीं, मसालेदार, पैसा वसूल फ‍िल्‍म है 'सत्‍यमेव जयते': जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. 'सत्यमेव जयते' को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है. जॉन अपनी आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते' को लेकर चर्चा में हैं. उनसे एक खास बातचीत:

सवाल: एक के बाद एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्में करने के पीछे क्या वजह है? इससे आपकी स्टीरियोटाइप इमेज तो नहीं बन जाएगी?
जवाब: नाम से लगता है क‍ि 'सत्‍यमेव जयते' एक देशभक्‍ति फ‍िल्‍म है, पर ऐसा नहीं है ये फ‍िल्‍म एक कर्म‍िश‍ियल, हार्डकोर मसाला फ‍िल्‍म है. इस फ‍िल्‍म में एक्‍शन, रोमांस, डायलॉगबाजी, आइटम सॉन्‍ग हैं. ये फ‍िल्‍म आपको बहुत से सोशल मैसेज देती है, हमने इसको बहुत कर्म‍िश‍ियल तौर पर क‍िया है. दरअसल अगर हम एक ही तरह की फ‍िल्‍में करेंगे तो फैन्‍स बोर हो जाएंगे, इसल‍िए मैं कुछ नया करता रहता हूं.

सवाल: आपकी फिल्मों में हमें गजब की लोकेशंस देखने को मिलती हैं. पिछली फिल्मों को देखते हुए आपकी सबसे पसंदीदा लोकेशन कौन सी है और क्यों?
जवाब: जी हां, मैं अभी 'रॉ' की शूट‍िंग करके लौटा हूं, काफी अच्‍छी लोकेशंस थी. इसकी शूटिंग हमने गुजरात में की है. ये बेहद खूबसूरत शहर है. गुजरात के जूनागढ़, गोंडल, राजकोट बहुत सुंदर शहर हैं.

सवाल: ऐसी क्‍या चीज थी जिसने आपको ये फ‍िल्‍म करने के लिए आकर्ष‍ित क‍िया?
जवाब: मुझे फ‍िल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट बेहद पसंद आई थी. फ‍िल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट ने मुझे भावुक कर द‍िया था, इसे सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. तो मुझे ऐसा एहसास हुआ कि अगर मेरे साथ ऐसा हुआ है तो सबको पसंद आएगी. दरअसल ये फ‍िल्‍म एक इमोशनल रोलर कोस्‍टर है. इसके साथ फ‍िल्‍म मसालेदार और पैसा वसूल है.

सवाल: मनोज बाजपेयी और उनकी नैचुरल डायलॉग डिलीवरी के बारे में आपके क्या विचार हैं?
जवाब: इस फ‍िल्‍म के दौरान हमारी दोस्‍ती बहुत गहरी हुई है. हमने 'शूटआउट एट वडाला' में साथ में काम किया था, पर हमारे सीन्‍स बहुत कम थे तो दोनों को एक दूसरे को जानने-समझने का मौका नहीं म‍िला. हम लोग बहुत अच्‍छे दोस्‍त बन गए. शूट‍िंग के दौरान काफी बातें करते थे बहुत अच्‍छा समय हम लोगों ने साथ में गुजारा. मनोज बहुत हंसमुख इंसान हैं. मनोज के साथ काम करके आपकी परफॉर्मेंस का लेवल और बढ़ जाता है उनसे बहुत चीजें सीखने को मिलती हैं. मैं तो वैसे ही मनोज का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मैं उनकी फ‍िल्‍मी 'सत्‍या', 'शूल' देखकर बड़ा हुआ हूं. अब ऐसा हो क‍ि आपका फेवरेट स्‍टार आपके सामने डायलॉग बोल रहा हो इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है.

सवाल: सुना है आपकी फिल्म का टाइटल आमिर खान के टीवी शो से इंस्पायर्ड है. इस पर आमिर का कैसा रिएक्शन था?
जवाब: आमिर बहुत खुश थे इस बात को जानकर की टाइटल 'सत्‍यमेव जयते' है. पर ऐसा नहीं है क‍ि आमिर के शो से ल‍िया है टाइटल. दरअसल हमारे प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फ‍िल्‍म का टाइटल हमे सुझाया था. ये टाइटल पब्‍लिक डोमेन में है. 'सत्‍यमेव जयते' टाइटल आइडल है हमारी फिल्‍म के लि‍ए.

सवाल: 15 अगस्‍त को रिलीज डेट रखने की कोई खास वजह?
जवाब: ऐसी कोई खास वजह नहीं है, बस हमें छुट्टी वाले द‍िन ही र‍िलीज करनी थी अब वो चाहे, होली, दीवाली, क्रिसमस भी हो सकती थी. हमारी फ‍िल्‍म तैयार हो गई थी तो बस ये द‍िन चुन ल‍िया.

सवाल: आपकी एक्शन फिल्मों में बाइक उठाना, बड़े बड़े टायर तोड़ना या पूरे पेट्रोल पंप में धमाका करना आदि जैसे सीन में आपका इनपुट कितना होता है?
जवाब: दरअसल मेरा जो शरीर है और बॉडी वो लोगों को ऐसे सीन्‍स का पर आसानी से यकीन करा सकते हैं. आज बॉलीवुड में मेरी ऐसी इमेज बन गई है जो लोगों को ऐसा यकीन द‍िलाती है क‍ि अगर कोई बाइक उठा सकता है, टायर फाड़ सकता है तो वो जॉन ही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive