रोडीज जज रघुराम ने अपनी कनेडियन गर्लफ्रेंड सिंगर नताली डी लुसियो के साथ कनाडा में सगाई कर ली है. रघु और नताली ने कनाडा में अपने करीबियों के बीच सगाई की है. सगाई में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू भी नजर आ रही हैं.
इतना ही नहीं तीजे ने भी रघु की फोटो अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्हें एक स्वीट मैसेज लिखा, 'टोरंटो में होने का मुख्य कारण था- अपने दो दोस्तों को सगाई करते हुए देखने का. रघु को मैं बहुत प्यार करती हूं. वो बहुत स्वीट, दयालु, बुद्धिमान, फनी हैं. अगर कोई खुशियों का हकदार है- तो वो आप हो. आप दोनों एक-साथ बहुत अच्छे लगते हो.'
https://www.instagram.com/p/BmET-mPnC8x/?taken-by=bombaysunshine
आपको बता दें कि रघु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया था. सोशल मीडिया पर रघु ने नताली के सामने प्यार का इजहार कर दिया था. बता दें कि नताली एक्टर एजाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड है तो वहीं रघु भी अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘एक बार तुमने मुझसे कहा था कि तुम चमत्कार में विश्वास करना चाहती हो. यह सबूत है तुम मेरी जिंदगी में आई और मैं पूरा बदल गया. मैं फिर से प्यार और खुशी को महसूस कर सकता हूं. इसकी वजह तुम हो. यह पूरा साल हंसी प्यार और एडवेंचर से भरा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी बेबी, चमत्कार में विश्वास बनाए रखो. अभी से आई लव यू.’
https://www.instagram.com/p/BgyMLveH0Ln/?utm_source=ig_embed
बॉलीवुड में नताली फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश, चेन्नई एक्सप्रेस, लेडिस वर्सेस रिकी बहल जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं. इससे पहले नताली टीवी एक्टर एजाज खान को 4 साल तक डेट कर चुकी हैं. रघु राम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से शादी की थी और दोनों ने आपसी सहमति से 10 साल के रिश्ते को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.