By  
on  

15 अलग-अलग तरीकों से बना फिल्म सुई- धागा Logo, हाथ की कारीगरी का दिखा कमाल

बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब किसी फिल्म का लोगों सुई और धागे का इस्तेमाल कर बनाया गया हो. सुई- धागा की मार्केटिंग टीम चाहती थी कि फिल्म का लोगो कंप्यूटर नहीं बल्कि भारत की समृद्ध और विविध संस्कृति को जोड़ने वाली हस्तशिल्प द्वारा बनाया जाए, इसलिए फिल्म की देश के कोने- कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का लोगो तैयार कर सके.

15 अलग-अलग तरीको से फिल्म का लोगो तैयार किया जाता हैं. ऐसा करने के पीछे फिल्म की टीम का मुख्य उद्देश्य नौजवानों में भारत की संस्कृति और परंपरा को दिखाना हैं. दिलचस्प बात यह हैं कि यश राज फिल्म्स ने लोगों रिलीज़ करने के लिए 'इंडियन हैंडलूम डे' को चुना, जिससे पूरे भारत में इस दिन का जश्न मनाया जा सके.

फिल्म के लोगो डिजाइन करने के लिए देश के कारीगरों को आमंत्रित करने से बेहतर विचार क्या हो सकता था. हम पूरे देश के 15 विशिष्ट कुशल कलाकारों/कारीगरों तक पहुंचे, जिन्होंने फिल्म लोगो को डिजाइन करने में मदद की. यह वाईआरएफ और हम सब के लिए एक संपूर्ण और सबसे पुरस्कृत अनुभव रहा है. हमारे देश की विविधता और उद्यमी भावना का जश्न मनाते हुए, 15 विभिन्न शैलियों में बने लोगो की योजना बनाने, अनुसंधान करने और निष्पादित करने में छह महीने लग गए.'

कहा जा रहा है कि फिल्म में अनुष्का का नाम ममता होगा. वहीं, वरुण धवन का नाम मौजी होगा. यह फिल्‍म 28 सितंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के थीम में बनी है. इस फिल्म में वरुण एक टेलर के रोल में है.

आपको बता दें कि ‘दम लगा के हईशा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ अगले साल गांधी जयंती के मौके पर 28 सितंबर को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=wotNruuQYv4

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive