By  
on  

श्रद्धा कपूर ने बताया, आखिर क्यों डिले हो रही है सायना नेहवाल की बायोपिक

श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें उनके अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी लीड भूमिका में हैं.फिल्म 31 अगस्त को रिलीज़ होगी. इसी सिलसिले में श्रद्धा एक मीडिया इंटरेक्शन में पहुँचीं जहाँ उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी चर्चा की.इनमें सबसे बड़ी फिल्म सायना नेहवाल की बायोपिक है जिसकी शूटिंग श्रद्धा अगले महीने से शुरू करने वाली हैं.फिल्म की काफी समय से बनने की चर्चा थी लेकिन इसे टाल दिया गया था.श्रद्धा ने इसका रीजन भी बताया.

श्रद्धा से जब पूछा गया कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि बिलकुल वह ये फिल्म कर रही हैं और ये अगले महीने से फ्लोर पर जाने वाली है.श्रद्धा ने आगे ये भी कहा कि वह ट्रेंड बैडमिंटन खिलाड़ी नहीं हैं और ऐसे में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी का रोल प्ले करना उनके लिए आसान भी नहीं है इसलिए वह इसकी तैयारी में बिजी हैं और इसी वजह से फिल्म को शुरू होने में टाइम लग रहा है.हम अगले महीने से शूटिंग शुरू जरुर करेंगे लेकिन पहले सारे नॉन बैडमिंटन सीन्स फिल्मा लेंगे और बैडमिंटन खेलने वाले सीन तब ही फिल्माएँगे जब मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगी.एक साल में मैं बैडमिंटन में महारत हासिल नहीं कर सकती लेकिन जितना हो सकता है मैं इसके लिए ट्रेनिंग ले रही हूं.

shraddha kapoor

पीछे दिनों फ‍िल्‍म के डायरेक्‍टर अमोल गुप्‍ते ने बताया था कि सायना नेहवाल की बायोप‍िक की तैयारी जोरों पर चल रही है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर अमोल ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बोले थे, ‘श्रद्धा को इस फिल्‍म के ल‍िए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. पहला कि उन्‍हें सायना के बैडमिंटन पकड़ने और ग्राउंड पर उनके स्‍टाइल को बखूबी निभाना है. हम सायना के सारे मैच देखकर इस पर पूरा रिसर्च कर रहे हैं. इसके अलावा सायना हरियाणा के ह‍िसार की रहने वाली हैं और उनकी फैमली पूरी हरियाणव‍ी बोलती है. इस पर भी हमें काम करना है. इसके ल‍िए हमने अमीतोष को ऑन बोर्ड लिया है जो हरियाणा में पैदा हुए हैं तो वो वहां के हिसाब से डायलॉग लि‍ख सकते हैं और श्रद्धा को हरियाणवी बोलने में मदद कर सकते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive