By  
on  

इंडिया के 200 साल पहले हुए दमन का बदला लेने की कहानी है 'गोल्ड': रीमा कागती

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ अगले महीने यानी 15 अगस्त 2018 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में डेडिकेशन और टीम स्पिरिट का जज्बा जमकर दिखाया गया है क्योंकि इसकी कहानी ही इस तरह की है.फिल्म इंडियन हॉकी टीम के पहले गोल्ड मैडल जीतने की कहानी है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की स्टारकास्ट ने हॉकी के बारे में काफी जाना और पढ़ा होगा.फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही काफी पसंद किए जा रहे हैं और अब इसके प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और डायरेक्टर रीमा कागती ने भी फिल्म को लेकर बातचीत की है.

एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने सब पूछा गया कि क्या देशभक्ति की थीम पर बनी ये फिल्म क्या लोगों के दिल छूने में कामयाब होगी तो रीमा ने कहा,फिल्म में नेशनलिस्ट थीम जरुर है लेकिन हमने इसे 200 साल पहले हुए दमन के विरुद्ध बदला लेने की तरह कहानी में पेश किया है.वहीं रितेश ने कहा,आप फिल्म में इंग्लैंड के विरुद्ध इंडियन हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत को भी नहीं भुला सकते, ये स्टोरी का हिस्सा बिलकुल है खासकर जब हमने लंदन में इंग्लैंड को मात दी थी.

वहीं, गोल्ड की बात करें तो ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी की वास्तविक जीवनगाथा पर आधारित है जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल कर के भारत का सर गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है.इस फिल्म के जरिए देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना देखने वाली टीम की यात्रा को दर्शकों के सामने ट्रेलर द्वारा पेश किया गया है. 1936 में शुरू हुई यात्रा को जीत मुकम्मल करने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लग गया था.

इस फिल्म के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive