बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता अब एक बार फिर फिल्म 'पलटन' लेकर आ रहे हैं. देशभक्ति के जज्बे को दिखाती ये फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-चीन युद्ध के सीन को शूट करने के लिए पूरी टीम ने 300 आर्मी ऑफिसर के साथ मिलकर काम किया है. ये सीन लद्दाख में शूट किया गया है. 2 महीने के लंबे शेड्यूल में भारतीय सेना के जवानों ने एक्टर्स को एक आर्मी मैन की बॉडी लैंग्वेज से लेकर युद्ध के दौरान हथियारों को संभालने तक सभी छोटी-बड़ी चीजों को सिखाया है. इस फिल्म को चीन के साथ हुई 1967 की लड़ाई पर बनाया गया है. फिल्म में वॉर सीन शूट करने के लिए पूरी टीम ने खासी मशक्कत की है.
इस बारे में डायरेक्टर जेपी दत्ता का कहना है, 'हम चाहते तो जूनियर आर्टिस्ट की मदद से युद्ध सीन को शूट कर सकते थे. लेकिन असली इमोशन को पर्दे पर दिखाने के लिए हमने रियल आर्मी मैन के साथ काम किया. फिल्म शूट के दौरान डिफेंस मिनिस्ट्री ने पूरा सहयोग किया. उनके सपोर्ट की वजह से हम फिल्म को रियल टच दे सके. फिल्म में एक्टर्स ने रियल गन के साथ शूटिंग की है. उन हथियारों को पकड़ना उनका सही इस्तेमाल करना, इन सारी चीजों पर बारीकी से काम किया गया है. हम सब भारतीय सैनिकों के शुक्रगुजार हैं, उन्होंने हमारा पूरा सहयोग किया.'
बता दें पलटन में मुख्य भूमिका जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी आदि निभा रहे हैं.
सामने आए जेपी दत्ता की ‘पलटन’ के किरदार, 1967 युद्ध पर आधारित है फिल्म
हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए. पोस्टर में गुरमीत चौधरी के अलावा फिल्म के सभी किरदारों का लुक सामने आया है. पोस्टर देख ऐसा लगता है मानों गुरमीत चौधरी घात लगाए दुश्मन की राह देख रहे हैं. फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर भारत की जीत के बारे में बात करते हुए जे.पी ने कहा था, ‘1962 में चीन ने युद्ध शुरू किया था और 1967 में हमने इसे समाप्त किया था. यह हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
खास बात इस फिल्म की रिलीज डेट है. दरअसल इस फिल्म की उसी हफ्ते रिलीज किया जा रहा है, जब 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत-चीन युद्ध शुरू हुआ था. फिल्म 7 सितंबर रिलीज होगी. रिलीज की तारीख इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह युद्ध ड्रामा उसी सप्ताह रिलीज हो रहा है, जब 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत-चीन युद्ध शुरू हुआ था.