
Collider की रिपोर्ट के मुताबिक, 'प्रियंका की ये फिल्म लंबे समय के लिए पोस्टपोन हो गई है. प्रोड्यूसर्स (यूनिवर्सल फिल्म) ने रिलीज कैलेंडर से फिल्म का नाम हटा दिया है. इसका मतलब ये है 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' की शूटिंग हाल-फिलहाल में तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली है. पहले ये मूवी 28 जून 2019 में रिलीज होने वाली थी.'
हालांकि एक्ट्रेस के फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि मूवी को बंद नहीं किया गया है. लेकिन ये जरूर है कि इसकी रिलीज में लंबा समय लगने वाला है. कई रिपोर्ट्स का कहना है कि जब भी मूवी की शूटिंग शुरू होगी, प्रियंका ही फीमेल लीड के लिए मेकर्स की पहली पसंद रहेंगी.
इसके अलावा बात करें बॉलीवुड की तो प्रियंका चोपड़ा लम्बे समय के बाद शोनाली बोस की फिल्म The Sky is Pink करने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
हाल ही में प्रियंका ने अपने मीडिया से हुई बातचीत में बताया है कि वह कैसा किरदार निभाना चाहती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कहा है, “मेरे लिए एलेक्स एक अपरिपक्व आधुनिक महिला है जो उसकी शर्तों पर जीवन जीती है. वह बेहद खराब है, वह बिल्कुल सही नहीं है, वह अकेली है, वह लोगों को पसंद नहीं करती है, वह केवल लोगों का उपयोग करती है… दरअसल, वह एक पुरुष की भूमिका में है, जो कि कमाल है, क्योंकि अक्सर लड़कियों को ऐसे किरदार निभाने के लिए नहीं मिलते… और मैं बहुत खुश थी कि मुझे वह किरदार निभाने मिला जो की पुरुषो की तरह थी. मेरा सपना है कि मैं कभी पुरुष का किरादर निभा सकू. मुझे अब वही करना है.