By  
on  

'राह दे मां' से वेब सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही है राधे मां, पोस्टर रिलीज़

राधे मां एक बार फिर सुर्खियोंमें है, जल्द ही वो एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं और उनके शो का पोस्टर भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है. राधे मां वेब सीरीज ‘राह दे मां’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. ये शो खास तौर पर राधे मां कि छवि को ध्यान में रख कर बनाया गया है. जिसमे में वो अपने भटके हुए भक्तों को सही राह दिखाएंगी. इस सीरीज का नाम 'राह दे मां' रखा गया है और इसके जरिए राधे मां के भक्तों की कहानी बताई जाएगी.

इस वेब सीरीज में राधे मां अपना ही किरदार निभाती नजर आएंगी. इस पूरे सीरीज़ की शूटिंग राधे मां ने अपने घर के अंदर ही पूरी की है. ये दावा किया जा रहा है कि इस शो में शामिल होने वाले ज्यादातर भक्त वो लोग हैं जिन्हें राधे मां Par विश्वास नहीं था लेकिन आज वो उनकी पूरी श्रद्धा के साथ सारी बातें सुनते हैं. राधे मां को लेकर कई तरह के विवाद सामने आते रहे हैं. कहा जा रहा है की इस शो के बाद राधे मां को लेकर लोगों में गलत धारणाएं हैं वो पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

इस वेब सीरीज के निर्माता रम्मन हांडा हैं, उनका कहना है कि ये सीरीज एक जरिया है ताकि लोग असली राधे मां से मिल सकें. मेरे लिए उनके नाम का मतलब है- राह दे मां.. जिसका अर्थ है हमें रास्ता दिखाओ मां. इस वेब सीरीज में राधे मां यही करती नजर आएंगी. वह ईश्वर की दूत यानी संदेशवाहक का किरदार निभाएंगी जो मुख्य किरदार निभा रहे व्यक्ति को तनाव और डिप्रेशन से निकलने में मदद करेंगी' शो के निर्माता ने आगे कहा, 'राधे मां कैमरे के सामने बिल्कुल सहज महसूस कर रहीं थीं. शूटिंग के दौरान वह स्वाभाविक एक्टिंग कर रही थीं. उनके लिए यह आसान भी था क्योंकि वह अपना ही किरदार निभा रहीं थीं और इसका नतीजा भी बहुत अच्छा रहा'

लेकिन इस सवाल का अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर ये शो परदे पर का आएगा और कहां दिखाया जाएगा लेकिन राध के करीबी संजीव गुप्ता के मुताबिक, कई बड़ी कंपनियों ने इस शो के लिए एप्रोच किया है. मगर ये राधे मां ही तय करेंगी ये कहां दिखाया जाए. इस शो में कई ऐसी बातें और किस्से हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते. सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर ही लोगों ने राधे मां जी के बारे में अपनी धारणा बना ली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive