बुधवार को शाहरुख खान और महिमा चौधरी की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'परदेस' ने 21 साल पूरे कर लिए. 8 अगस्त 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की कमाई की. फिल्म का बजट 10 करोड़ था.
फिल्म में किंग खान और महिमा के अलावा अमरीश पूरी, आलोकनाथ, अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था.
फिल्म की कहानी और लीड एक्टर्स के अलावा कोई चीज अगर दर्शकों को आकर्षित करती हैं तो वह हैं फिल्म के हिट गाने. फिल्म के गाने नदीम और श्रवण की जोड़ी ने कंपोज किए और आनंद बक्शी ने लिरिक्स लिखें.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उस समय एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि फिल्म के गाने बहुत ही अच्छे हैं. नदीम- श्रवण और आनंद बक्शी गाने के मास्टर हैं. फिल्म का हर गाना एक कहानी कहता हैं. शाहरुख ने यह भी कहा कि फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी इसका गाना हैं.
परदेस करने से पहले शाहरुख ने कुछ ही फिल्में की थी लेकिन महिमा की यह डेब्यू फिल्म थी. अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी. परदेस के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट न्यू कमर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'गंगा' के लिए महिमा चौधरी पहली पसंद नहीं थी. 'गंगा' के लिए पहले जूही चावला को अप्रोच किया गया था लेकिन सुभाष घई, महिमा चौधरी से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने जूही की जगह महिमा को फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया.