By  
on  

रितिक- प्रीति की 'कोई मिल गया' को हुए 15 साल, ये बातें फिल्म को बनाती हैं खास

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कोई मिल गया' ने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इंडस्ट्री में राकेश साइंस फिक्शन फैमिली पर आधारित फिल्म बनाने के लिए पॉपुलर हैं. फिल्म में एलियन के किरदार को जादू नाम दिया गया था, जो सिर्फ धुप मिलने पर चार्ज होता था.

फिल्म की ऐसी कई सारी, जो इसे बेहद खास बनाती हैं. जैसे फिल्म में जादू के किरदार की कल्पना और कॉस्ट्यूम डिजाईन अॉस्ट्रेलिया के आर्टिस्ट जेम्स कॉलनर ने की थी. इसे तैयार करने में लगभग एक साल का समय लगा. इसमें आंख, कान, नाक के अलावा भी कुछ फीचर डाले गए.

ये जानना बहुत दिलचस्प होगा कि फिल्म में जादू का किरदार किसने निभाया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कोई मिल गया' में जादू का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम इंद्रवदन जे. पुरोहित था. इन्होंने जादू का कॉस्ट्यूम पहना था. लोग उन्हें छोटू दादा के नाम से भी जानते हैं. अब वे हमारे बीच नहीं हैं.

फिल्म के एक सीन में हाथियों का इस्तेमाल भी होना था. सीन के मुताबिक एलियन हाथियों को देखकर डर जाता है. मगर शूटिंग के दौरान हुआ इसके उलट. राकेश रोशन ने बताया कि जब शूटिंग के लिए सेट पर हाथियों को लाया गया तो एलियन को देखकर हाथी ही डर गए. वो यहां-वहां भागने लगे. ऐसे में हमें ही समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हाथियों को कैसे रोकें.

फिल्म में रितिक के पिता का किरदार निभाने के लिए पहले ऋषि कपूर को ऑफर दिया गया लेकिन ऋषि को लगा कि ये उनके करियर के लिए बुरा साबित होगा और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. इसके बाद रियल फादर ने रील फादर का किरदार निभाया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive