By  
on  

अमरीश पुरी को भगवान मानते हैं पोते वर्धान, जल्द करने वाले हैं बॉलीवुड में एंट्री

इस साल बहुत सारे यंग स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और बहुत करने की तैयारी में हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज कर चुके अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी की जो बॉलीवुड में अपनी एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, फिल्म मेकर जयंतीलाल गाडा वर्धान को अपनी रोमांटिक थ्रिलर से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं बात करें वर्धान की तो वह बहुत कम उम्र से ही थियेटर में कई प्ले में काम कर चुके हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो वर्धान बॉलीवुड की फिल्म जैसे 'इश्कबाज', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'दावत ए इश्क' में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

धर्मेद्र हमारे सबसे प्यारे दोस्त हैं: शत्रुघ्न...

वहीं, एक इंटरव्यू में वर्धान में बात करते हुए कहा है, "मुझे जयंतभाई के साथ एक पीरीयड-ड्रामा में काम करना था, लेकिन किसी कारण से वह संभव नहीं हो पाया. इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी इस फिल्म के लिए पूछा तो मैंने तुरंत इसके लिए हांमी भर दी."

वर्धान ने आगे कहा, "दादू मेरे भगवान हैं जिन्हें मैं पूजता हूं. मैं उनके बहुत करीब था. मैं उनके और अपनी दादी के बीच सोया करता था. जब उनका देहांत हुआ तो मेरे लिए एक सुरक्षा कवर के हटने जैसा था. बस तभी मैंने सोच लिया था कि अगर मैं कुछ करता हूं तो, यह मेरे दादी जी के लिए होगा और यह फिल्म उनके लिए एक ट्रिब्यूट है."

ओबामा से मिलना सम्मान की बात: मल्लिका

वर्धन अपने दादा के गुरु और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर सत्यदेव दुबे से ट्रेनिंग ले रहे हैं. वर्धन कहते हैं, "मुझे लिखने और डायरेक्शन का भी शौक है लेकिन एक्टिंग मेरा पहला प्यार है. दुबे जी ने मुझे बैकस्टेज का काम दिया. मैं कास्ट और क्रू को चाय पिलाता था और स्टेज साफ करता था." आगे उन्होंने कहा "कुछ समय बाद मुझे छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. मुझे लीड रोल करने का भी मौका मिला. ' वर्धन चार्ली चैपलिन, किशोर कुमार और अमरीश पुरी के फैन हैं. वर्धन अपने दादा को अपना पहला गुरु मानते हैं. वो कहते हैं, 'मेरे लिए दादू भगवान की तरह हैं जिन्हें मैं पूजता हूं."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive