By  
on  

करूणानिधि के हाथों मिला अमिताभ बच्चन को पहला नेशनल अवॉर्ड

7 अगस्त मंगलवार की शाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि का निधन हो गया. करुणानिधि के निधन से पूरे तमिल नाडु में शोक की लहर फैल गई. करुणा के प्रशंसक भारी मात्रा में उनके अंतिम दर्शन के लिए सडकों पर उतर आए.

गम में डूबी तमिलनाडु सरकार ने एक दिन का अवकाश और साथ दिन का शोक घोषित किया हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर कहा, माननीय और गतिशील नेता करूणानिधि के लिए, मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मुझे एम. करुणानिधि के हाथों फिल्म सात ह‍िंदुस्तानी के लिए मिला था. ये सेरेमनी चेन्नई में हुई थी, उस दौरान एम. करुणानिधि सीएम थे.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1027085512610340865

बता दें, करूणानिधि 29 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती थे. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उम्र के हिसाब से करुणानिधि के शरीर के सभी ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया. बुधवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार किया गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive