सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में 1958 में आई गीता दत्ता की फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' के गाने 'मेरा नाम चीन चीन चू' को रिक्रिएट किया जाएगा.
गाने में सोनाक्षी सिन्हा पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ ताल से ताल मिलते नजर आएंगी. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार मीरा नाम 'चीन चीन चू' को सोहैल सेन ने कंपोज किया हैं. पिछले महीने चीन में गाने की शूटिंग की गई.
अखबार से बातचीत में सिन्हा ने कहा, गाने को पंजाबी तड़का देने के लिए 'मेरा नाम चीन चीन चू' से बेहतर कोई गाना नहीं हो सकता था. यह गाना हमारे फिल्म के गाने को एकदम सही तरीके से कैप्चर करेगा. मेरे लिए यह डबल ट्रीट हैं. गाने में मैं सिर्फ फीचर नहीं हो रही हूं बल्कि गए भी रही हूं.
अपने सिंगिंग करियर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, मैंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सिंगल 'आज मूड इश्कहॉलिक' से की थी. इसके बाद वो दिलजीत दोसांझ और बादशाह के साथ 'मूव योर लक' (नूर) में दिखाई दी थी. सोनाक्षी ने अब तक सभी फिल्मों में से चार फिल्मों के गाने में अपनी आवाज दी हैं.
'हैप्पी भाग जाएगी' में डायना पेंटी पंजाबी लड़की हरप्रीत उर्फ़ हैप्पी के किरदार में दिखाई दी थी, जो शादी के मंडप से भागकर पाकिस्तान पहुंच जाती हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा हैं, जिसे लोग पुरानी हैप्पी समझने की गलती करते हैं, बाद में जिसका अपहरण कर चीन भेज दिया जाता हैं.