By  
on  

करीना के मां बनने के बाद भी नहीं कम हुआ जादू, एक हिट बाद बढ़ाई अपनी फीस

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान शादी और बच्चा होने के बाद भी दमदार एक्ट्रेसेस में आज भी जानी जाती हैं. क्योंकि जहां एक्ट्रेसेस का करियर शादी और बच्चों के होने के बाद खत्म हो जाता है. वहीं करीना के करियर का जैसे नया आगाज हुआ है. हाल ही में रिलीज हुई करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. जिसके बाद एक-एक कर करीना की झोली में अब 3 फिल्में आ चुकी हैं. एक जाने माने अखबार ने छपी खबर के मुताबिक, करीना के पास 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल का ऑफर आया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी हामी भर दी है. इस फिल्म के जरिए एक्टर अर्जुन कपूर एक बार फिर करीना के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आनेवाले हैं.

अक्षय कुमार दिखेंगे ‘गुड न्यूज’ में, करीना कपूर के साथ फिल्म में बनेगी जोड़ी

वहीं एक जानेमाने अखबार में छपी खबर के मुताबिक, करीना कपूर खान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए करीना ने 7 करोड़ की फीस ली थी. वहीं इसकी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद करीना ने अपनी आगे आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए अब 7 करोड़ से फीस बढाकर लगभग 10 करोड़ कर दिया है. वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी यह फीस उनके स्टारडम को पूरी तरह से मैच करती है.

खबरों की मानें तो ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल में पहली फिल्म की तरह अगल-अलग जिंदगियों को दिखाया जाएगा. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि करीना कपूर और अर्जुन कपूर इस फिल्म में एक ही कहानी के पात्र होंगे या फिर अलग-अलग कहानी के पात्र होंगे. फिल्म के पहले भाग में शरमन जोशी, कंगना रानाउत, इरफान खान, कोंकणा सेन, शिल्पा शेट्टी, साइनी अहूजा व केके मेनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. अर्जुन के साथ करीना की यह दूसरी फिल्म हैं. इससे पहले वो आर बल्कि की फिल्म ‘की एंड का’ में दिखाई दे चुकी हैं.

करण जौहर की फ‍िल्‍म में मां का क‍िरदार निभाएंंगी करीना कपूर खान

2018 में अब तक करीना ने तीन फिल्में साइन की हैं. दो फिल्में करण जौहर के प्रोडक्शन ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी हैं. अक्षय कुमार के साथ वो ‘गुड न्यूज़’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो फिल्म तख़्त में भी दिखाई देंगी, जिसमें वो रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाएंगी. आज सुबह करण जौहर ने ट्वीट कर ‘तख़्त’ की अनाउंसमेंट की. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इतिहास से जुड़ी यह एक अविश्वसनीय कहानी है. राजसी मुगल सिंहासन के लिए एक महाकाव्य लड़ाई… एक कहानी परिवार की, महत्वाकांक्षा की, लालच की, विश्वासघात की, प्रेम की और उत्तराधिकार की… तख्त युद्ध और प्यार के बारे में है’.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive