By  
on  

इस बड़ी वजह से 15 अगस्त को जारी हो रहा हैं 'पटाखा' का ट्रेलर

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' आनेवाले 15 अगस्त को रिलीज होगी. आज फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसकी शुरुआत विशाल की सभी आइकॉनिक फिल्में जैसे 'मकबूल', 'ओमकारा', 'कमीने' और हैदर के छोटे- छोटे क्लिपिंग शॉट से होती हैं और बताते हैं कि साल का सबसे बड़ा युद्ध 'पटाखा' लेकर आ रहे हैं.

15 अगस्त को ट्रेलर रिलीज करने की पीछे वजह यह है कि फिल्म में भारत- पाकिस्तान का दृश्य दिखाया जाएगा. छुटकी और बड़की में से एक भारत और एक पाकिस्तान में रहती हैं. फिल्म का नाम पहले 'छुरियां' था. फर्स्ट पोस्टर जब जारी किया गया तब उसमें दो बहनें बुरी लड़ाई करती दिखाई दे रही थी. 'पटाखा' छुटकी और बड़की नाम की दो बहनों की कहानी हैं.

विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ का आखिरी शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म,28 सितंबर को रिलीज़ होगी फिल्म

https://www.youtube.com/watch?time_continue=50&v=qI7Uzo-oVpk

फिल्म में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो मशहूर एक्ट्रेसेस राधिका मदन और दंगल अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा दिखाई देंगी. राधिका 'मेरी आशिकी तुमसे ही' और सान्या 'दंगल' से पॉपुलर हुई थी. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और विजय राज की भी अहम भूमिका है. विशाल लंबे समय से इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे. सुनील पहली बार विशाल के साथ काम कर रहे हैं जबकि विजय राज ने विशाल की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में काम किया था. यह फिल्म इस साल अप्रैल में शुरू हुई और 28 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी.

सुनील ग्रोवर को विशाल भारद्वाज ने दिया ऑफर, दो हीरोइनों के साथ चलाएंगे ‘छुरियां’

दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई ने अपनी सत्ता के दौरान ने पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की कई बार कोशिश की थी. पाकिस्तान से दोस्ती के संदर्भ में एक बार जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- पड़ोसी कहते हैं कि एक हाथ से ताली नहीं बज सकती, हम कहते हैं कि चुटकी तो बज सकती है. अटल जी की इस बारे में दी गई एक और टिप्पणी बड़ी चर्चित हुई थी, वह थी- आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive