भूषण कुमार के लिए उनके पिता गुलशन कुमार की बायोपिक एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. जो की थोड़े समय के लिए रोक दी गई है. इसी बीच अफवाहें यह आ रही है कि आमिर खान के इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर बनने के बाद मोगुल में कुल बदलाव आने वाले हैं, जिसके मुताबिक फिल्म के टाइटल में भी बदलाव देखने मिलने वाला है.
एक जानेमाने बॉलीवुड वेब पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक, गुलशन कुमार की बायोपिक पर वापस काम किया जा रहा है और साथ ही आमिर पूरी तरह से फिल्म के लिए सभी रणनीतियों की योजना बना रहे हैं. जिस वजह से टी-सीरीज़ द्वारा अब तक किसी तरह की घोषणा नहीं की गयी है.
अक्षय कुमार ने किया कंफर्म, गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ छोड़ चुके हैं
पोर्टल ने एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा है, "हां, भूषण कुमार मुगल के टाइटल को बदलने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल इसपर किसी तरह का चर्चा करना बहुत जल्दी हो जाएगा. वहीं जब से आमिर खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ यह प्रोजेक्ट जुड़ा है तब से इसके सभी जानकारी गुप्त रखी जा रही है. यह जानकर कि आमिर कैसे काम करते हैं, वहीं फिल्म से जुड़ी जानकारी समय-समय पर रिलीज की जाएगी जैसे-जैसे चीजे तय होती जाएंगी."
रणबीर और रणवीर के बाद ‘मोगुल’ के लिए सुशांत सिंह का नाम आया सामने
पहले जहां गुलशन कुमार के बायोपिक के लिए अक्षय कुमार का नाम लिया जा रहा था. वहीं किसी विवाद के चलते अक्षय कुमार और भूषण कुमार के बीच आईं दूरियों के चलते अक्षय अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद पिछले महीने अपने एक इंटरव्यू में दी थी.
उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के पोस्टर पर दिख रही तस्वीर एक डिजिटल क्रिएशन है, उन्होंने इसके लिए कभी शॉट नहीं की थी. वहीं अब गुलशन कुमार के किरादर को निभाने के लिए रणबीर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया जा रहा है. लेकिन अब तक किसी के नाम को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.