By  
on  

देश के लिए तन मन लेकर आई हैं 'पलटन', टाइटल ट्रैक रिलीज

जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' का टाइटल ट्रैक 'पलटन ओ पलटन' रिलीज हो गया हैं. यह गाना आपको देश के लिए शहीद हुए नौजवानों की याद दिलाएगा और यह भी दिखाएगा कि जब देश की पलटन जब एक साथ चलती हैं तो न सिर्फ पर्वत हट जाता हैं बल्कि दरिया भी रास्ता छोड़ देती हैं.

सामने आए जेपी दत्‍ता की ‘पलटन’ के क‍िरदार, 1967 युद्ध पर आधारित है फ‍िल्‍म

जावेद अख्तर ने गाने के बोल लिखे हैं और अनु मालिक ने म्यूजिक दिया हैं. दिव्या कुमार, इरफान,आदर्श और खुदा बक्श ने मिलकर गाया हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें सभी किरदारों के लुक को दिखाया गया. जे.पी दत्ता ने फिल्म ‘पलटन’ में 1967 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के शहीदों को याद किया है. जे.पी.दत्ता ने इस श्रद्धांजलि को विशेष बनाने के लिए सुनिश्चित किया है फिल्म को वास्तविक घटना की तारीख के आसपास रिलीज किया जाए. दत्ता का कहना है कि दरअसल यह फिल्म भारत-चीन युद्ध के शहीदों को समर्पित है.

फिल्म में असली आमरी ऑफिसर्स ने भी काम किया हैं. भारत-चीन युद्ध के सीन को शूट करने के लिए पूरी टीम ने 300 आर्मी ऑफ‍िसर के साथ मिलकर काम किया है. ये सीन लद्दाख में शूट किया गया है. 2 महीने के लंबे शेड्यूल में भारतीय सेना के जवानों ने एक्टर्स को एक आर्मी मैन की बॉडी लैंग्वेज से लेकर युद्ध के दौरान हथियारों को संभालने तक सभी छोटी-बड़ी चीजों को स‍िखाया है.

‘पलटन’ के ल‍िए जेपी दत्‍ता ने 300 आर्मी ऑफ‍िसर के साथ लद्दाक में किया शूट

https://www.youtube.com/watch?v=g3fnG1LSRBQ&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive