By  
on  

सुई धागा के लिए वरुण ने 2.5 महीने तक सीखी सिलाई, फिर 2 दिन में बना डाला ब्लाउज

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा मेड इन इंडिया’ का ट्रेलर जारी हो गया है. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मौजी और ममता के किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म की कहानी एक आम आदमी की है, जिसे उसकी उट पटांग हरकतों के लिए हर जगह पर तिरस्कार किया जाता हैं. वरुण धवन जो कि मौजी का किरदार निभा रहे हैं,हर काम मौज के साथ करते हैं.

कोई काम न करने की वजह से घर और बाहर लोग निकम्मा और नकारा कहते हैं लेकिन मौजी की पत्नी ममता उन्हें खुद का कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, जिसके बाद मौजी की आंखें खुलती हैं और वो कहते हैं, अगर गालियां ही खानी हैं तो तालियों की आवाज में तो पड़े, बेवजह जूते खाने का क्या फायदा’ और यहीं से शुरू होती हैं मौजी के बेरोजगार से रोजगार बनने की कहानी.वह दर्जी बनकर खुद अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कमर कस लेते हैं.

Varun Dhawan and Anushka Sharma on the sets of 'Sui Dhaaga'.

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे वरुण से पूछा गया कि उन्होंने टेलर का काम कैसे सीखा तो उन्होंने बताया,मैंने नूर भाई से सिलाई का काम सीखा और उन्हीं की बॉडी लैंग्वेज को केरैक्टर में उतारा.मैंने तकरीबन ढाई महीने तक सिलाई का काम सीखा.धागे में सुई डालना बड़ा कठिन काम है मगर अंत में मैं कम से कम एक शर्ट बनाने में तो कामयाब हो ही गया.इसके अलावा उन्होंने दो दिन में ब्लाउज बनाना भी सीख लिया था.वरुण ने ये भी बताया कि ट्रेलर लॉन्च से पहले वह अपनी नन्ही सी भतीजी का आशीर्वाद लेकर निकले थे.

मेकर्स फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर चुके हैं. फिल्म में वरुण और अनुष्का मौजी और ममता का किरदार निभा रहे हैं. दोनों ही देसी अवतार में दिखाई देंगे. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive