By  
on  

ट्रैफिक पुलिस बन अक्षय कुमार ने लगाई सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों की क्लास

अक्षय कुमार हमेशा सामाजिक कार्य के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.

दरअसल, देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सरकार ने अक्षय कुमार को सड़क सुरक्षा का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह गाड़ी और बाइक चला रहे लोगों से उन्ही की भाषा में बात करते हैं. हम अक्सर देखते हैं कि रास्ते पर चल रहे कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस पर अपनी धौंस दिखने के लिए कहते हैं, 'तू जानता नहीं मेरा बाप कौन हैं'. वीडियो में अक्षय उनके इस सवाल का जवाब देते हैं.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1029255901843210240

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 13 अगस्त को अक्षय कुमार की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा अभियान को लॉन्च किया. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, 'अक्षय कुमार की मौजूदगी में रोड सेफ्टी कैंपेन लॉन्च किया. हमारी प्राथमिकता हैं कि अक्षय के साथ मिलकर हम सड़क दुर्घटना को रोकें. हमें विश्वास है कि इसके माध्यम से हम सड़क दुर्घटना को कम करने में कामयाब होंगे.

https://www.instagram.com/p/BmcmzTfAT81/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=qt9t3ukpcxuk

https://www.instagram.com/p/Bmcxg6BHibT/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1at38udmcu4ma

गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा उनके मंत्रालय की सबसे बड़ी चुनौती है. देश में हर साल डेढ़ लाख लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं, इसमें 18-35 साल की आयु के युवाओं की संख्या 65 फीसदी है. यह चिंताजनक स्थिति है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive