By  
on  

'गोल्ड' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने की हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह से मुलाकात

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने इस सोमवार भारतीय हॉकी जगत के लिविंग लेजेंड बलबीर सिंह से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि अक्षय ने बलबीर सिंह की प्रशंसा करते हुए अपने अपने ट्वीटर हैंडल से यह ट्विट किया है, वह जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जिसने 1948 में भारत के लिए पहला गोल्ड भारत लाया था.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1028978826037026816

आपको बता दें कि बलबीर सिंह तीन बार ओलंपिक गोल्ड चैंपियन हैं. वह लंदन (1948) में भारत की ओलंपिक जीत के अलावा हेलसिंकी (1952) में उप-कप्तान और मेलबोर्न (1956) में कप्तान के रूप में देश को जीत दिला चुके हैं. जिसके बाद से उन्हें सबसे महान हॉकी खिलाड़ी भी कहा जाता है और साथ ही उन्हें वह शख्स भी माना जाता है जिन्होंने देश के लिए गोल्ड लाने का सपना सच कर दिखाया था.

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का मेकिंग वीडियो है बेहद दमदार

दिलचस्प बात यह है कि उनके द्वारा सबसे अधिक गोल करने का ओलंपिक रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड पाया है. साथ ही आपको बता दें कि गोल्ड लाने के उस एतिहासिक पल को इस 12 अगस्त को 70 साल पूरे हुए हैं. वहीं इस खास पल पर आधारित पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'गोल्ड' इस 15 अगस्त यानी कल सभी जगह रिलीज होने वाला है.

हीं बात करें अक्षय कुमार की गोल्ड की तो अक्षय कुमार अभिनीत ‘गोल्ड’ एक हॉकी मैनेजर की यात्रा और स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत को उसका पहला गोल्ड मैडल जीताने के जुनूनी सपनो को दिखाया गया है. जबकि हमने ब्रिटिश राज के तहत कई पदक जीते थे, लेकिन इस स्वर्ण पदक की कहानी विशेष थी.

‘गोल्ड’ के सेट पर जब रिपोर्टर बन अक्षय कुमार ने ली मौनी रॉय की...

एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive