अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर एक और मामला दर्ज हो गया हैं. इस बार मुंबई के अंबोली ठाणे में उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि अभिजीत ने एक महिला को फोन कर भद्दी- भद्दी गालियां दीं और उन्हें धमकाया. जिसके बाद महिला ने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक वो जिस इमारत में रहती हैं वहीं सिंगर अभिजीत का भी कमर्शियल स्पेस है. वहीं अभिजीत के किरायेदार ने काम करना शुरू किया था और देर शाम तक वहां काम चलता है. महिला ने जब वहां काम करने वाले लोगों से धीरे आवाज़ में काम करने को कहा तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद खुद अभिजीत ने महिला को फोन पर धमकियां देने लगे. जब महिला ने इसकी शिकायत की बात की तो अभिजीत ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी.
महिला ने अपने और सिंगर अभिजीत के बीच हुई इस पूरी बातचीत का ऑडियो अंबोली थाने में जमा करा दिया था. अंबोली पुलिस ने IPC 509, 506 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं अभिजीत का कहना है कि महिला के आरोप बेबुनियाद हैं. महिला ने खुद अपने घर में गैर कानूनी निर्माण किया हुआ है. जिसका विरोध करने पर उल्टा वो उन पर आरोप लगा रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सिंगर अभिजीत के इस तरह के व्यवहार की वजह से वो कानूनी पचड़े में पड़े हैं. इससे पहले भी अभिजीत भट्टाचार्य पर लोखंडवाला में चल रहे दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने आई एक 34 वर्षीय महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.