By  
on  

स्वतंत्रता दिवस पर राजकुमार राव को मिलेगा यह सम्मान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को करेंगे संबोधित

15 अगस्त के दिन अभिनेता राजकुमार राव हैदराबाद में होंगे. राजकुमार के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि इस खास दिन वह हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को संबोधित करेंगे.

एक लीडिंग डेली के अनुसार राजकुमार ने बताया कि मैं इस बात में पूरी तरह विश्वास रखता हूं कि हमारी प्लोसे बिना रुके रुके हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, जिस वजह से हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. भारतीय नागरिक होने के नाते समाज के प्रति हमारी भी बराबर जिम्मेदारी है.

राजकुमार राव खुद को हीरो नहीं मानते. उनका कहना है कि हीरो वो लोग है जो देश और समाज के लिए कुछ करते हैं. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया, 'किसी ने मुझसे पूछा कि हीरो बनने के बाद आप कैसा महसूस करते हैं. मैने उनसे कहा, मुझे नहीं मालूम कि हीरो कैसा सोचते हैं क्योंकि मैं हीरो नहीं हूं, बल्कि हम लोग एक्टर्स और प्रोफेशनल्स हैं जिन्हें उनके काम के लिए मेहनताना मिलता है. हीरो तो कैलाश सत्यार्थी जैसे लोग हैं,जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को बेहतर बनाने में लगा दिया. हम लोग केवल कलाकार है जो कि अपने आपको प्रोफेशनल्स की श्रेणी में रखते हैं न कि हीरो है. हीरो आप उनको कहकर संबोधित करते हैं जो कि देश के लिए समाज के लिए कुछ करते हैं जैसे सेना के जवान हम सब लोगों के लिए हीरो हैं जो हमारी रक्षा के लिए सीमा की सुरक्षा करते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive