पिछले पांच सालों में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की इतनी कमाई

By  
on  

15 अगस्त 2018 को भारत अपनी आजादी का 72वां सालगिरह मनाएगा. भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए 72 साल हो जाएंगे. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है. कुछ देशभक्ति हैं तो कुछ सामाजिक मुद्दे पर आधारित होती हैं. ये सभी फिल्में हमें कुछ न कुछ संदेश जरूर देती हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की सूची लाए हैं, जो पिछले पांच सालों में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई हैं.

एक था टाइगर (2012)
इस साल सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म का निर्देशन सलमान और कैटरीना के करीबी दोस्त कबीर खान ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 'एक था टाइगर' को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था.

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (2013)
अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा ' 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ था और 58 करोड़ की कमाई की थी. एकता कपूर और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म में अक्षय के अभिनय को काफी सराहा गया था.

सिंघम रिटर्न्स (2014)
अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' 2014 में रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म को अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का कुल 60 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ की कमाई की.

ब्रदर्स (2015)
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' ने 2015 में दस्तक दी थी. फिल्म में अक्षय और सिद्धार्थ के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और करीना कपूर खान भी थी. 'ब्रदर्स' का बजट 82 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 122 करोड़ की कमाई की थी. करण मल्होत्रा ने फिल्म का निर्देशन किया था.

रुस्तम (2016)
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता लीड रोल में थे. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. जी स्टूडियो और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड थी.

टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017)
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत यह फिल्म शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था, जिनकी आगामी फिल्म शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बत्ती गुल मीटर चालू' है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 209 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज के बाद भी अक्षय टॉयलेट जैसे सामाजिक मुद्दे से जुड़े रहे.

Recommended

Loading...
Share