By  
on  

अक्षय कुमार ने 'गोल्ड' के रिलीज को लेकर पाक पीएम इमरान खान को कही यह बात

अक्षय कुमार की हॉकी सपोर्ट ड्रामा फिल्म 'गोल्ड' कल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जगह रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में 1948 ओलंपिक गोल्ड मैडल जीतने वाली टीम के हॉकी मैनेजर की भूमिका निभाई है. वहीं अक्षय अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर पाकिस्तान में उसे दिखाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.

अक्षय ने कल गोल्ड के एक प्रेस शो के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है, "मेरी पिछली फिल्म पैडमैन, जिसकी कहानी ने पीरियड्स और सैनिटरी पैड के महत्व पर प्रकाश डाला था, उसे पाकिस्तान में नहीं दिखाया गया था." ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनके मुताबिक फिल्म में पीरियड्स पर चर्चा करने का विचार सही नहीं था.

Movie Review: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ सिल्वर स्क्रीन पर महसूस कराएगी देशभक्ति का एहसास

आगे अक्षय कहते हैं, "लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि गोल्ड को पाकिस्तान में रिलीज किया जाएगा क्योंकि यह एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है और इमरान खान जिन्होंने हाल ही में पाक के प्रधान मंत्री की गद्दी संभाली है, वह खुद एक स्पोर्ट्समैन और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में अक्षय ने पड़ोसी देश के इम्मिनेंत प्रीमियर के बारे में भी कहा जो 1990 के दशक के सबसे अच्छे एथलीट थे.

‘गोल्ड’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने की हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह से...

गोल्ड में आप दोनों देश के पार्टीशन को देख सकते हैं. फिल्म में इसका महत्व काफी है क्योंकि अक्षय कुमार 1948 ओलंपिक के लिए लंदन जाने के लिए हॉकी टीम को एक साथ लाने में बिजी हैं. क्यों कि देश की आजादी के समय देश का ही नहीं बल्कि टीम का भी बटवारा हो गया था. लेकिन उलझन यह है कि सभी एक साल बाद लंदन में खेल के लिए मिलते हैं लेकिन विरोधियों की तरह.

हालांकि अंत में राष्ट्रीयता को अलग कर दिया जाता है. दोनों टीमें अपने पूर्व टीममेट के साथ अपना जुडाव देखती हैं भले ही पाकिस्तान का मैच नीदरलैंड के साथ हो या फिर भारत का मैच इंग्लैंड के साथ. बॉलीवुड फिल्म में यह पहली बार है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से लड़ नहीं रहे हैं. अक्षय कुमार, गोल्ड में इन इमोशनल सीन्स के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि फिल्म इन सबके बारे में है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive