By  
on  

संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' इस तरह से देश के इन जवानों के लिए बनी प्रेरणा

शाद अली द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म 'सूरमा' महान हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक है, जो अपने रिलीज के बाद से ही सभी के लिए प्रेरणा बन गयी है. बता दें कि हाल ही में पुणे में पैरापलेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर में सैनिकों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी.

देश के लिए लड़ाई लड़ते हुए घायल हो कर पैरालाईज हो चुके सभी सैनिकों में एनर्जी और स्पिरिट बढ़ाने के लिए यह स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी. इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर शाद अली पुणे में पैरापलेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर एक छोटे चैट सेशन के लिए पहुंचे थे. वहीं जब उनसे इस एक्सपीरियंस के बारे में जब पूछा गया तब उनका कहना था, "सभी को ऐसे बाहर आते देखना उत्साह से भरा है. वे हमारे देश के असली नायकों में से एक हैं. चाहे वह सशस्त्र बलों के खिलाड़ी हों या अधिकारी हों. वे खुद को देश और झंडे के लिए समर्पित करते हैं. हमने स्क्रीन पर कहानी बताने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है."

‘सूरमा’ में अंगद की एक्टिंग देखकर बोलीं नेहा धूपिया-‘जितने अच्छे पति हो उतने ही...

उन्होंने सैनिकों के साथ बैठ कर फिल्म देखी और उन्होंने अपना एक्सपीरियंस साझा किया, "इन देश के असल नायकों के साथ 'सूरमा' देखने किसी भी बनाने से कहीं ज्यादा है. मैं इसे बस एक आम आदमी की तरह देख रहा हूं और यह नहीं सोच रहा हूं कि इस फिल्म को मैंने बनाया है."

वहीं बात करें संदीप सिंह की तो वह भारतीय हॉकी के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर में से एक माना जाता हैं. साल 2006 में शताब्दी ट्रेन में गोली लगने के बाद वो अपाहिज हो गए थे, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर चलना पड़ता था. अपाहिज होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हॉकी के मैदान में वही जोश दिखाया.

द‍िलजीत-तापसी की फ‍िल्‍म ‘सूरमा’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर जानें कि‍तना क‍िया कलेक्‍शन?

बता दें, 2004 में क्वालालम्पुर के सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले भारतीय टीम के जांबाज प्लेयर संदीप सिंह ने कई मौको पर भारत को जीत दिलाई.

दिलजीत फिल्म में संदीप की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने न केवल पूर्व कप्तान द्वारा खुद को प्रशिक्षित करवाया है बल्कि उनके जैसे दिखने के लिए उन्होंने अपने शारीरिक परिवर्तन पर भी पूरा ध्यान दिया है. दिलजीत ने फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से एक एथलीट की जीवनशैली में खुद को डाल लिया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive