15 अगस्त, 2018 को देश अपना 72 वां स्वंतंत्रता दिवस मना रहा है.इस दिन आजादी के जश्न के साथ-साथ उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी.देशभक्ति को दर्शाने के लिए बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई गाने बने हैं.ऐसी कई फिल्में आई हैं जिनमें जबरदस्त देशप्रेम छलकाते गाने रिकॉर्ड किये गए हैं और सिने-प्रेमियों ने भी इन्हें बेहद पसंद किया है.आइये इस मौके पर आपको बताते हैं देशभक्ति की अलख जगाते कुछ बेहतरीन गानों के बारे में...
ऐ वतन मेरे वतन
https://youtu.be/YHmYop9Bc_Q
हाल में आई फिल्म राजी के इस गाने के एक एक बोल दिल को छू जाते हैं.इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज़ दी है.गुलजार ने इसे लिखा है.इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका अदा की थी.फिल्म में आलिया ने एक हिन्दुस्तानी जासूस की भूमिका अदा की थी जो कि अपनी जान पर खेलकर देश सेवा करने के लिए पाकिस्तान में एक जासूस बनकर जाती है.
शुभ दिन
https://youtu.be/xhz0tRDKfOU
यह गाना हाल ही में आई फिल्म परमाणु का है जिसे जॉन अब्राहम और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है.इस गाने में देशभक्ति का फ्लेवर इंडियन आर्मी के जवानों द्वारा शपथ लेने के दौरान दिखाया गया है.इस अमेजिंग ट्रैक को सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है.
यह जो देस है मेरा
https://youtu.be/4tiVPuLbbHg
फिल्म स्वदेस का यह गाना आपको रोने पर मजबूर करने की ताकत रखता है.गाने के कम्पोजर ए आर रहमान हैं और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.इसमें शाहरुख खान ने एक ऐसे भारतीय युवक की भूमिका अदा की है जो नासा में काम करता है और अमेरिका में वेल सेटल्ड है.वह छुट्टी लेकर कुछ दिनों के लिए इंडिया आता है और फिर यहां की समस्याओं को देखकर यहीं का होकर रह जाता है और गाँव के विकास में अपना योगदान देता है और गाँव में अपनी काबिलियत के दम पर बिजली ले आता है.फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी.
कन्धों से मिलते हैं कंधे
https://youtu.be/s_-tthrE0Hg
2005 में आई फिल्म लक्ष्य का यह गाना बेहद पॉपुलर हुआ था.इसे कई सारे सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी जिनमें कुणाल गांजावाला, सोनू निगम, रूप कुमार राठौर, विजय प्रकाश, हरिहरण और शंकर महादेवन जैसे सिंगर्स शामिल हैं.इसके लेखक जावेद अख्तर थे.इसे कम्पोज शंकर-एहसान-लॉय ने किया था.फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ए मेरे प्यारे वतन
https://youtu.be/oAdeqOrfzPA
1961 में आई फिल्म काबुलीवाला का यह गाना सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं,इसे मन्ना डे ने गाया था और गुलजार ने इसे लिखा था.
ऐ मेरे वतन के लोगों
https://youtu.be/zkpm3pc585I
लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर की आवाज में यह गाना हर हिन्दुस्तानी के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.इसे कम्पोज सी रामचन्द्र ने किया था जबकि कवि प्रदीप ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए लिखा था,खासतौर से उन जवानों की याद में जो 1962 में चाइना से हुए वॉर में शहीद हुए थे
कर चले हम फ़िदा
https://youtu.be/O2udBlNZI-4
यह गाना 1964 में आई फिल्म हकीकत का था जिसमें सैनिक यह कहते नजर आते हैं कि हमने तुम्हे आजादी दिलाने में अपनी जी जान लगा दी अब तुम इसे संभालो.गाने को जोशीली आवाज़ मोहम्मद रफ़ी ने दी थी.यह बॉलीवुड की पहली वॉर फिल्म थी जिसमें बलराज साहनी,यंग धर्मेन्द्र,संजय खान और विजय आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई थी.फिल्म इंडो-चाइना वॉर पर आधारित थी जो कि 1962 में हुआ था.इसके डायरेक्टर चेतन आनंद थे.