फिल्म ‘मंटो’का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख आप समझ सकते हैं कि फिल्म की कहानी आजादी के समय की एक पीरियड ड्रामा है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म को एक्ट्रेस नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.
बात करें ट्रेलर की तो आप इसकी शुरुआत में नवाज़ुद्दीन को कोर्ट में खड़े हो कर यह कहता हुआ देखेंगे कि जो चीज जैसी है उसे वैसा क्यों ना दिखाया जाए. मैं तो अपनी कहानियों को एक ऐसा आयना समझता हूं जिसमे समाझ अपना चेहरा देख सके. आप ट्रेलर में देश की बटवारे की झलक और उसका दर्द भी देख सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल इस फिल्म का चयन कान फिल्म महोत्सव के ‘सब सेक्शन अन सर्टन रिगार्ड’ श्रेणी में भी हुआ था. जहां इस फिल्म की कास्ट कास्ट को देखा गया था.
‘मंटो’ का टीजर हुआ रिलीज़, उर्दू लेखक के किरदार में दिखे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लेखक मंटो का किरदार निभाया है. खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि “ और यह संभव है कि सआदत हसन मर जाए और मंटो जिंदा रहे. इसकी सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि मंटो का चयन कान फिल्म महोत्सव , 2018 के ‘ अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन’ में हुआ है.’
यह फिल्म लेखक मंटो के 1946 से 1950 तक के जीवन पर केंद्रित है. लेखक भारत विभाजन पर लिखी गई अपनी कहानियों के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं. उनका जन्म 11 मई, 1912 को हुआ था और वह बाद में पाकिस्तान चले गए. मंटो की मौत 55 साल की उम्र में 18 जनवरी, 1955 को हुआ था.
यहां क्लिक कर देखें ट्रेलर: