By  
on  

जय-वीरू की 'शोले' को आज पूरे हुए 43 साल, अमिताभ-धेर्मेंद्र ने शेयर की खास तस्वीरे

आज के ही दिन साल 1975 में रिलीज हुई थी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'शोले'. बता दें कि यह फिल्म बॉलीवुड की आइकॉन‍िक फिल्मों में से एक है जिसे आज भी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है. आज से 43 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनाया गया था. फिल्म के किरदार ही नहीं बलके इसके डायलॉग्स तक आज भी लोगों के बीच में जिंदा हैं.

https://twitter.com/aapkadharam/status/1029435468532736000

https://twitter.com/aapkadharam/status/1029432842080595968

आप में से बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि यह फिल्म रमेश सिप्पी की 'शोले' कुल 40 साल बाद साल 17 अप्रेल, 2015 में पाकिस्तान में रिलीज हुई थी. कहा जात है कि रिलीज के बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने करीब 28,12,140 रुपये की कमाई की थी.

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ नवाजुद्दीन स्टारर ‘मंटो’ का ट्रेलर

https://twitter.com/aapkadharam/status/1029431938770059264

https://twitter.com/aapkadharam/status/1029432378475724800

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में शोले के डिस्ट्रिब्यूटर ने कहा, "आप लोकप्रियता के मामले में शोले की तुलना पीके से कर सकते हैं, लेकिन आप एक 40 साल पुरानी फिल्म से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह महंगे मल्टीप्लेक्स थिएटर की 30 से 40 फ़ीसदी सीटें भर देगी."

15 अगस्त के मौके पर जरुर सुनिए देशभक्ति से भरे ये बॉलीवुड गाने

https://twitter.com/SrBachchan/status/1029441915857457152

इस फिल्म के सभी गाने, किरदार और उनके डायलॉग लोगों के बीच आज भी किसी नई फिल्म के मकाबले ज्यादा पसंद किए जाते हैं. वहीं आज के दिन धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि फिल्म में उनके को-स्टार अमिताब्व्ह बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की कुछ खास तस्वीरे शेयर की हैं. जहां तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं, "शोले के 43 साल, 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस से ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive