कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप में उनका पहला लुक सामने आ चुका है. इस लुक में कंगना घोड़े पर सवार होकर शेर की तरह दहाड़ती नजर आ रही है.
पोस्टर को देख लग रहा है कि इसमें 1857 में हुए युद्ध की एक झलक दिखाई जा रही है, जब झांसी की रानी अपने दत्तक पुत्र दामोदर राव को पीठ से बांधे हुए युद्ध कर रही हैं. थके झुंझलाते बच्चे को नींद आ जाती है और वो सो जाता है. अचानक तोप का एक गोला महारानी के घोड़े से कुछ दूर गिरता है, जोर से आवाज होती है और बच्चे की नींद टूट जाती हैं.
15 अगस्त को रिलीज़ होगा कंगना रनोट की ‘मणिकर्णिका’ का टीजर
रॉयल अवतार में सामने आए सोनू सूद,’मणिकर्णिका’ में दिखेगा ऐसा लुक
जी स्टूडियो द्वारा फिल्म का किया जा रहा है, जिसमें कंगना रनौत के अलावा अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे, सोनू सूद सदाशिव और अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें कि कंगना इस फिल्म में निडर लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं जिन्होंने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था. फिल्म के लिए उन्होंने खास तौर से तलवारबाजी सीखी है जिसके दौरान वह एक नहीं दो बार घायल भी हो गई थीं.