अनुष्का शर्मा और वरुण धवन‘सुई धागा मेड इन इंडिया’नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें एक गरीब कपल सिलाई और कढ़ाई के दम पर कुछ नहीं से सबकुछ हासिल कर लेता है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इसमें मौजी और ममता के किरदार में हैं.हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इंडियन फ्लैग को भारत की तीन अहम सिलाई कारीगरी से बनाया गया है.इसे देश के विभिन्न कोनों के कारीगरों ने अपनी मेहनत से तैयार किया है.
सफ़ेद रंग को चिकन कारीगरी में बुना गया है, लाल रंग को कसीदाकारी और हरे रंग को फुलकारी कारीगरी में तैयार किया गया है.इसमें अनुष्का कढ़ाई करने वाली मौजी बनी हैं तो वहीं वरुण एक टेलर का किरदार निभा रहे हैं.आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी मेड इन इंडिया कांसेप्ट पर आधारित है. बात करें इनकी लुक की तो पिछले दिनों जारी हुए फोटोज में अनुष्का शर्मा किसी आम घरेलु महिला की तरह साड़ी में खूबसूरत मुस्कान देती नजर आ रही थीं. वहीं वरुण धवन भी अपने सीधे सादे अंदाज में कमाल के लग रहे थे.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.इसके अलावा कुछ दिन पहले वरुण और अनुष्का ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म का लोगो बनाने के लिए उन्होंने देश के अलग-अलग कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का Logo तैयार कर सके. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
https://youtu.be/Sl8BXOMqlfs