बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की 15 अगस्त को रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'सत्यमेव जयते पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.'
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1029970435306221569
सत्यमेव जयते भारत में लगभग 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. उस लिहाज ने फिल्म ने शानदार आंकड़े कमाए हैं. फिल्म सत्यमेव जयते मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, निकखिल आडवाणी और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सत्यमेव जयते बाटला हाउस की घटना पर आधारित है. जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.
देशभक्ति नहीं, मसालेदार, पैसा वसूल फिल्म है ‘सत्यमेव जयते’: जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम इस फिल्म में वीर राठौड़ की भूमिका में हैं. जिसकी कहानी की शुरुआत मुंबई से होती है. फिल्म में वीर अपने खास अंदाज में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों को सबक सिखाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हो रही इन सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस अफसर शिवांश राठौड़ ( मनोज बाजपेई) को पड़ती है तब वह इन घटनाओं के पीछे की गुत्थी को सुलझाने में लग जाता है, इसी बीच कहानी में शिखा (आयशा शर्मा) की एंट्री होती है. फिल्म बहुत सारे इंटरेस्टिंग ट्विस्ट और टर्न हैं. जो इसका रोमांच बढ़ाते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ फिल्म में कुछ राज हैं जिस से आगे चलकर पर्दा उठता है. अब यह राज क्या है यह जानने के लिए आपको यह दमदार फिल्म देखनी पड़ेगी.